*भविष्य निधि की जानकारी सहित शिकायतों का होगा समाधान*
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 21 मार्च 2024/ क्षेत्रीय कार्यालय भविष्य निधि संगठन रायपुर के द्वारा 27 मार्च को “निधि आपके निकट” सबंधी कार्यशाला जिला श्रम पदाधिकारी के कार्यालय टीकरकला गौरेला के कक्ष क्रमांक 117 में आयोजित की गयी है।
जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में भविष्य निधि से संबंधित सभी जानकारी देने के साथ ही शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन रायपुर से उपस्थित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।