जगदलपुर, मई 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम उसरीबेड़ा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य एवं शिक्षकों से शाला के व्यवस्थओं के संबंध में जानकारी ली। प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा अधोसंरचना से संबंधित कार्य को पूरा किए जाने की मांग किए जाने पर कलेक्टर ने ग्रमीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को तत्काल व्यवस्था दूरूस्त कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन अभियंता को विद्यालय में विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष श्री योगेश बैज, सहित एसडीएम संजय विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
