गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 21.03.24
कलेक्टर द्वारा गठित उडनदस्ता द्वारा जिले में संचालित हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलो मंे बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण दल क्रमाक 03 द्वारा दल प्रभारी श्री जे.के.शास्त्री जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अपने दल के सदस्यों श्री मुकेश कोरी, श्री बालमुकंुद अग्रवाल, श्रीमती स्मृति शर्मा के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा में आज शा.उ.मा.वि. गौरेला (टीकरकला) मिश्रीदेवी शा.उ.मा.वि.गौरेला, शा.गुरुकुल वि. पेण्ड्रारोड तथा शा.क.उ.मा.वि. पेण्ड्रा में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों में जीवविज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन, विषय की संचालित परीक्षाए शांतिपूर्वक सुचारु रुप से संचालित पायी गयी परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थी, किसी भी प्रकार का नकल प्रकरण नही पाया गया।