- जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों के साथ समन्वित तरीके से एकजुटता एवं गति के साथ किया जा रहा कार्य
- हर घर एवं व्यक्ति की सुरक्षा के मद्देनजर जिले में जनसहभागिता से किया जा रहा अद्भुत कार्य
- अपराधियों पर शिकंजा कसने और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखने के लिए जनसहभागिता से लगाया जा रहा सीसीटीवी कैमरा
- शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के लिए जनसामान्य में उत्साह एवं जागरूकता
- शहर में चोरी, अपराध, दुर्घटना सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में कारगर कदम
राजनांदगांव, मार्च 2024। शहर की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जनसहभागिता से जनप्रतिनिधि, चेम्बर ऑफ कामर्स, समाज प्रमुख, संगठन, व्यापारी संघ, समाज सेवी, गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रोजेक्ट त्रिनेत्र अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा लगाने की बेहतरीन पहल की गई है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के आव्हान पर राजनांदगांव शहर में अपराधियों पर शिकंजा कसने और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखने के लिए जनसहभागिता से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। जिले के अन्य स्थानों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है। निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में यह कार्य महत्वपूर्ण साबित होगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों के साथ समन्वित तरीके से एकजुटता एवं गति के साथ कार्य किया जा रहा है। जनता की मांग पर जनता के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसका संचालन भी जनता द्वारा किया जायेगा। अपराध करने से पहले ही अपराधियों में यह भय होगा कि उनकी सारी गतिविधियां कैमरे में रिकॉर्ड की जा रही हैं और अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगेगी। शहर के लोगों की मांग के आधार पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इसके लिए चार लोगों की तकनीकी समिति रहेगी। वहीं 11 सदस्यों की समिति द्वारा प्रस्तुत मांग का परीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। ऑटोमेटिक तरीके से मिशन मोड में यह कार्य जारी रहेगा।
जिले को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के लिए जनसामान्य में उत्साह एवं जागरूकता है। इसके लिए शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों, शहर में आने-जाने वाले रास्तों पर, शहर के मेन मार्केट एरिया, कॉलोनियों, गली-मोहल्लों सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। जो किसी घटना के लिए प्रमाण के रूप में कार्य करेगा। जिससे शहर में चोरी, अपराध, दुर्घटना सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा और उसका शीघ्र निराकरण करने में मदद मिलेगी। शहर में 300 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इससे पूरे शहर की 24 घंटे मॉनिटरिंग होती रहेगी। हर घर एवं व्यक्ति की सुरक्षा के मद्देनजर जिले में जनसहभागिता से किया जा रहा यह कार्य अद्भुत है और अन्य जिले के लिए भी अनुकरणीय है। निश्चित ही इस पहल के दूरगामी परिणाम बेहतरीन होंगे।
राजनांदगांव जिले में स्मार्ट सिटी सुरक्षित शहर परियोजना के लिए सकारात्मक पहल के रूप में यह योजना कारगर साबित होगी। इसमें वेरिफोकल, एलपीआर और पीटीजेड कैमरे सहित 300 से अधिक कैमरे शहर के प्रमुख चौक-चौहारों, आवासीय क्षेत्रों, संस्थान, मार्केट में लगाए जाएंगे, जो एसपी कार्यालय में मार्डन कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेगा। इसके साथ ही जिला पुलिस को शीघ्र रख-रखाव सुनिश्चित करने के लिए फाइबर आप्टिक मशीन से सुसज्जित किया जा रहा है। जिले में ऐसे स्थानों का सर्वेक्षण किया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता होगी। इस अभियान के प्रति नागरिकों में जागरूकता एवं सहयोग के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी सुरक्षित परियोजना अंतर्गत एक नई पहल की गई है। जिसके अंतर्गत शहर के 6 नए ट्रैफिक सिग्नल में वेरिफोकल, एलपीआर कैमरे और स्पीड रडार गन लगाया जा रहा है। दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जिले के दुर्घटनाजन्य स्थानों में एवं ब्लैक स्पॉट पर जनसहभागिता से ब्ंिलकर लगाए जा रहे हैं।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, श्री रमेश पटेल, श्री कुलबीर छाबड़ा, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, श्री खूबचंद पारख, श्री अनिल बरडिय़ा, एबिस ग्रुप के श्री अंजुम अल्वी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के श्री शरद अग्रवाल, श्री राजू डागा, श्री राजा माखिजा, श्री हरमुख भाई रायचा, श्री मयूर जैन, श्री राजेश बाफना, श्री नीरज कोटडिय़ा, श्री नाथु कोटडिय़ा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरि, श्री भवेश बैद, श्री अजय सिंघी, श्री सुनिल मुंदड़ा, श्री सुनिल अग्रवाल, श्री प्रतीक खण्डेलवाल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रईस भाई अहमद, श्री मनोज बैद, श्री सुशील पसारी, श्री राजा शाह, श्री निकुंग शिंगले, श्री सूरज खण्डेलवाल, श्री अजय सिंह परिहार, श्री बाला जी अशोक, श्री रितेश यादव, श्री योगेश बागड़ी, श्री मौलेश, श्री लव मिश्रा, श्री विष्णु चौबे, श्री गुरदीप बग्गा, श्री राजू जार्ज, श्री दयावान देवांगन, श्री भागवत साहु, श्री ललित जैन, श्री विनोद बोहरा, श्री पदम कोठारी, श्री भूमन मिरानी, श्री सुरेश एच लाल, डॉ. मिथलेश शर्मा, श्री ब्रम्हानंद बजाज, श्री मन्नुमल मोटवानी, श्री सुदेश देशमुख, उदयाचल संस्थान के श्री अशोक मोदी, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण समाज, अनेक सेवाभावी एवं दानदाता दिल से सहयोग करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य को आगे बढ़ाएंगे।
