- जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक सम्पन्न
- वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना का किया गया अनुमोदन मोहला, मार्च 2024। राजनांदगाव लोकसभा के सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा कर अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि का उपयोग जिले के विकास कार्यों को गति देने, अधोसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सिंचाई, पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, पेयजल, के लिए अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया।
बैठक में सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि सभी अधिकारी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करते हुए जिले का विकास करने में अपना योगदान देवें। उन्होंने कहा आपको एक अवसर मिला है, इसे जनता के हित में समर्पित करते हुए विकासकार्यों को प्राथमिकता देवें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार कार्य करते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर स्थापित करें। जिले को अग्रणी जिला बनाने की दिशा में उच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को करने पर जोर दिया जाये।
विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए क्षेत्र की समस्याओं को रखा। विभागों के अधिकारियों को विभागों के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों के लिए स्वीकृत राशि का सदुपयोग करते हुए प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल और पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने के लिए जिला खनिज न्यास निधि से राशि आवंटित करने के संबंध में चर्चा की गई। इसी प्रकार छात्रावास में रहकर पढ़ रही बालिकाओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक राशि खर्च किये जाने पर भी चर्चा की गई।
गंभीर रूप से बीमार बच्चों और हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए भी राशि अंतरित करने पर बैठक में चर्चा की गई। शिक्षा के क्षेत्र में ट्विटर शिक्षकों की भर्ती करने, जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत के लिए राशि खर्च करने पर चर्चा हुई। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने कहा है।
जिला खनिज संस्थान न्यास के पास उपलब्ध निधि का कम से कम 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता क्षेत्रों में उपयोजित करने का प्रावधान हैं। इसके अतंर्गत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तहत पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य देख-भाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संम्बद्ध गतिविधियां, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन के कल्याण, कौशल एवं विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, सतत् जिविकोपार्जन के अलावा जन कल्याण के कार्यो के लिए इस राशि का उपयोग किया जायेगा। इसी तरह न्यास के शेष 40 प्रतिशत राशि को अन्य प्राथमिकता वालें क्षेत्रों में उपयोजित किये जाने का प्रावधान है। इसके अतंर्गत न्यास के 40 प्रतिशत राशि का उपयोग अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के अतंर्गत भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास, सर्वाजनिक परिवहन, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला श्री लगनु राम चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर श्री दिनेश शाह मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अं.चौकी श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया, पुलिस अधीक्षक श्रीमति रत्ना सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निर्देशक श्री हेमंत ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
