छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचा कांजीपानी पंचायत

-भारत सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं की आमजन को दी गयी जानकारी सुकमा, 15 जनवरी 2024 / विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को सुकमा ज़िले के छिंदगढ़ ब्लाक के कांजीपानी पंचायत में पहुँची। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं भारत सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं की आमजन को जानकारी दी गयी ।  स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के द्वारा विकसित भारत संकल्प रथ का का स्वागत सामूहिक  रूप से किया गया । स्थानीय स्कूल की बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए। साथ ही उपस्थित जन प्रतिनिधिए अधिकारी कर्मचारी, किसान, महिला एवं  विधार्थियो बीच क्वीज प्रतियोगिता आयोजित हुआ।  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति बच्चों को प्रशस्ति पत्र  दिये गये।
सरकार की जनकल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री  विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री  उज्जवला, प्रधानमंत्री आयुष्मान,  जन आरोग्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी, अटल पेंशन इत्यादि से पत्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।  विभिन्न विभागों  महिला व बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग व बैंक दवारा स्टाल लगाये गये। महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा  पोषण कीट वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड तथा हितग्राही की स्वास्थ्य जांच किया गया,साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण श्री धनीराम बारसे,  श्री हुंगा राम मरकाम, श्री सोयम मुका,  अमर पोयाम ,  पार्वती प्रधानी, दीपिका शोरी, रमेश यादव , सरपंच श्रीमती सुकलदेई नेगी, भगत नेगी, गोविन्द नेगी, पोजा वेको ,जयमनी और विभागों के अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *