- सांसद एवं विधायक निधि के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश
- कलेक्टर ने जिले के निर्माण एजेंसियों की ली बैठक
मोहला 21 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा की निर्माण कार्याें के लिए अभी बेहतर समय है, इसका सही उपयोग करते हुए निर्माण कार्यांे में तेजी लाए। उन्होंने एजेंसी द्वारा दिए गए समय-सीमा में कार्याे के पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा एवं गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या एवं बालक छात्रावास को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लाईट, खेल मैदान की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने मुख्यमंत्री के जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किये गये घोषणा स्वीकृति से संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा और दी गई स्वीकृति के कार्यों को गंभीरता से लें। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों के साथ ही सांसद एवं विधायक निधि के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि सांसद एवं विधायक निधि से निर्मित निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इन निर्माण कार्यों में कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। कलेक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्य जनता की बहुप्रतीक्षित मांगों से संबंधित होती है, इसे प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय-सीमा में करें। उन्होंने सीजीएमएससी के द्वारा किए जा रहे कार्याे की समीक्षा की एवं एजेंसी द्वारा किए जा रहे कार्याे की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उसका लोकार्पण कराकर कार्य प्रारंभ करें।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य तय समय-सीमा पर पूरा करवाना संबंधित एजेंसी की जिम्मेदारी है। इसके लिए हर हफ्ते ठेकेदारों की बैठक कर टारगेट पूरा करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में उनके लिए तय किए गए टाइमलाइन का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि उनके अंडर चल रहे कार्यों की फील्ड से मॉनिटरिंग होनी चाहिए, काम में देरी या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जो ठेकेदार सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं उन्हें ब्लैकलिस्ट करें। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जिससे कहीं कोई दुर्घटना न हो, साथ ही काम की गुणवत्ता भी प्रभावित न हो। सड़क निर्माण कार्य के साथ साईन बोर्ड, सोल्डर, ब्रेकर प्राथमिकता से निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किए जाएं। जिससे सड़कों में होनी वाली दुर्घटना से बचा जा सकें। सड़क निर्माण में बेस अच्छा होना चाहिए और सोल्डर का लेबल सड़क के बराबर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री आरके खरे, एडीबी, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, गृह निर्माण मंडल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के एसडीओ और इंजीनियर उपस्थित थे।