छत्तीसगढ़

उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन ने महतारी वंदन योजना एवं नियद नेल्लानार योजना के तहत 69 लाख 15 हजार 273 हितग्राहियों को कुल 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किया अंतरित

उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन ने महतारी वंदन योजना एवं नियद नेल्लानार योजना के तहत 69 लाख 15 हजार 273 हितग्राहियों को कुल 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से किया अंतरित

राजनांदगांव 05 नवम्बर 2025। उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन स्टेट स्कूल मैदान राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के तहत माह नवम्बर 2025 में 21वीं किश्त के रूप में प्रदेश के 69 लाख 07 हजार 615 महिला हितग्राहियों को बटन दबाकर 646 करोड़ 52 लाख 10 हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित किया। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन द्वारा नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 7 हजार 658 हितग्राहियों को 76 लाख 26 हजार 500 रूपए की राशि उनके खातें में अंतरित किया। इस प्रकार उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन ने कुल 69 लाख 15 हजार 273 हितग्राहियों को कुल 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया। इस दौरान राज्यपाल श्री रामेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल  विशेष रूप उपस्थित थे। 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना के तहत 10 मार्च 2024 को प्रदेश की 70 लाख 9 हजार 578 महिलाओं को सहायता राशि अंतरण किया था। महतारी वंदन योजना के तहत पात्रता अनुसार महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। माह नवम्बर 2025 में 21वीं किश्त के रूप में प्रदेश के 69 लाख 07 हजार 615 पात्र महिला हितग्राहियों को 646 करोड़ 52 लाख 10 हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की गई है। जिसमें बालोद जिले की 249036 हितग्राहियों को 22 करोड़ 97 लाख 52 हजार 400 रूपए, बलौदा बाजार जिले की 326049 हितग्राहियों को 30 करोड़ 84 लाख 35 हजार 550 रूपए, बलरामपुर जिले की 211407 हितग्राहियों को 19 करोड़ 63 लाख 21 हजार 600 रूपए, बस्तर जिले की 190355 हितग्राहियों को 17 करोड़ 89 लाख 99 हजार 100 रूपए, बेमेतरा जिले की 251732 हितग्राहियों को 23 करोड़ 87 लाख 36 हजार 600 रूपए, बीजापुर जिले की 37941 हितग्राहियों को 3 करोड़ 64 लाख 14 हजार 500 रूपए, बिलासपुर जिले की 420617 हितग्राहियों को 39 करोड़ 38 लाख 6 हजार 300 रूपए, दंतेवाड़ा जिले की 54128 हितग्राहियों को 5 करोड़ 12 लाख 4 हजार 250 रूपए, धमतरी जिले की 232366 हितग्राहियों को 21 करोड़ 63 लाख 8 हजार 150 रूपए, दुर्ग जिले की 399681 हितग्राहियों को 38 करोड़ 11 लाख 4 हजार 550 रूपए, गरियाबंद जिले की 180726 हितग्राहियों को 16 करोड़ 66 लाख 51 हजार रूपए, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की 94603 हितग्राहियों को 8 करोड़ 66 लाख 23 हजार 600 रूपए, जांजगीर-चांपा जिले की 286290 हितग्राहियों को 26 करोड़ 72 लाख 58 हजार 550 रूपए, जशपुर जिले की 228247 हितग्राहियों को 21 करोड़ 30 लाख 2 हजार 50 रूपए, कबीरधाम जिले की 251712 हितग्राहियों को 23 करोड़ 42 लाख 23 हजार 450 रूपए, कांकेर जिले की 182067 हितग्राहियों को 17 करोड़ 35 लाख 55 हजार 350 रूपए, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले की 115801 हितग्राहियों को 10 करोड़ 93 लाख 61 हजार 850 रूपए, कोण्डागांव जिले की 138920 हितग्राहियों को 13 करोड़ 1 लाख 65 हजार 200 रूपए, कोरबा जिले की 291412 हितग्राहियों को 27 करोड़ 18 लाख 28 हजार 700 रूपए, कोरिया जिले की 59260 हितग्राहियों को 5 करोड़ 59 लाख 25 हजार 600 रूपए, महासमुंद जिले की 320497 हितग्राहियों को 29 करोड़ 95 लाख 38 हजार 600 रूपए, महेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की 100270 हितग्राहियों को 9 करोड़ 65 लाख 27 हजार 100 रूपए, मोहला -मानपुर-अम्बागढ़ जिले की 81275 हितग्राहियों को 7 करोड़ 55 लाख 29 हजार रूपए, मुंगेली जिले की 211409 हितग्राहियों को 19 करोड़ 36 लाख 44 हजार 350 रूपए, नारायणपुर जिले की 27015 हितग्राहियों को 2 करोड़ 52 लाख 71 हजार 950 रूपए, रायगढ़ जिले जिले की 301240 हितग्राहियों को 27 करोड़ 51 हजार 52 हजार 150 रूपए, रायपुर जिले की 527334 हितग्राहियों को 50 करोड़ 81 लाख 70 हजार 100 रूपए, राजनांदगांव जिले की 254992 हितग्राहियों को 24 करोड़ 8 लाख 35 हजार 200 रूपए, सक्ति जिले की 197689 हितग्राहियों को 18 करोड़ 14 लाख 61 हजार 900 रूपए, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की 187749 हितग्राहियों को 16 करोड़ 61 लाख 71 हजार 350 रूपए, सुकमा जिले की 51452 हितग्राहियों को 4 करोड़ 85 लाख 46 हजार 300 रूपए, सुरजपुर जिले की 214111 हितग्राहियों को 20 करोड़ 17 लाख 73 हजार 550 रूपए, सरगुजा जिले की 230232 हितग्राहियों को 21 करोड़ 29 लाख 10 हजार 100 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया गया। 
नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 7 हजार 658 हितग्राहियों को 76 लाख 26 हजार 500 रूपए की राशि उनके खाते में अंतरित किया। जिसमें बीजापुर जिले के 3872 हितग्राहियों को 38 लाख 71 हजार रूपए, दंतेवाड़ा जिले के 428 हितग्राहियों को 4 लाख 26 हजार 500 रूपए, कांकेर जिले के 191 हितग्राहियों को 1 लाख 91 हजार रूपए, नारायणपुर जिले के 559 हितग्राहियो को 5 लाख 36 हजार रूपए, सुकमा जिले के 2608 हितग्राहियों को 26 लाख 2 हजार रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्री मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल श्री योगेशदत्त मिश्रा, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री खूबचंद पारख, श्री सचिन बघेल, श्री दिनेश गांधी, श्री रमेश पटेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री अशोक चौधरी, श्री सौरभ कोठारी, श्री भावेश बैद,संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता  शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक 28 ——————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *