- केन्द्र शासन की लोकहितैषी योजनाओं के प्रति जागरूक करने एवं लाभान्वित करने ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी मोबाईल वैन
राजनांदगांव, जनवरी 2024। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की लोकहितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन जिले के सभी ग्राम पंचायतों तक पहुंच रही है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए 7 मोबाईल वैन का संचालन किया जा रहा है।
मोबाईल वैन क्रमांक 1 राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत 8 जनवरी को महाराजपुर एवं रानीतराई, 9 जनवरी को भंवरमरा एवं सिंघोला, 10 जनवरी को पनेका एवं बांकल, 11 जनवरी को इंदामरा एवं फरहद, 12 जनवरी को धनगांव एवं लिटिया, 13 जनवरी को सुकुलदैहान एवं बम्हनी, 15 जनवरी को बागतराई एवं धर्मापुर, 16 जनवरी को खपरीकला एवं डिलापहरी, 17 जनवरी को रेंगाकठेरा एवं सिंगपुर, 18 जनवरी को धौराभांठा एवं डोम्हाटोला, 19 जनवरी को डुमरडीहकला एवं खपरीखुर्द, 20 जनवरी को पदुमतरा एवं बासुला, 22 जनवरी को गठुला एवं बोरी, 23 जनवरी को ग्राम पंचायत बरगा पहुंचेगी। मोबाईल वैन क्रमांक 3 डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत 8 जनवरी को ठाकुरटोला एवं भोथली, 9 जनवरी को अछोली एवं कलकसा, 10 जनवरी को बिच्छीटोला एवं सेंदरी, 11 जनवरी को मक्काटोला एवं रामाटोला, 12 जनवरी को लालबहादुर नगर एवं मुंगलानी, 13 जनवरी को खूबाटोला एवं झिंझारी, 15 जनवरी को झण्डातालाब एवं मोतीपुर, 16 जनवरी को नारायणपुर एवं रामपुर, 17 जनवरी को मडिय़ान एवं कोटनापानी, 18 जनवरी को अण्डी एवं बरनाराकला, 19 जनवरी को बछेराभांठा एवं करवारी, 20 जनवरी को हरनसिंघी एवं नागतराई, 22 जनवरी को भैसरा एवं बेलगांव, 23 जनवरी को कुसमी एवं माड़ीतराई, 24 जनवरी को कुसमी एवं माड़ीतराई ग्राम पंचायत पहुंचेगी।
मोबाईल वैन क्रमांक 4 राजनांदगांव व डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत 8 जनवरी को घुमका एवं अउरदा, 9 जनवरी को गोपालपुर एवं चारभांठा, 10 जनवरी को मोहंदी एवं मुरमंदा, 11 जनवरी को इरईकला एवं बिजुतला, 12 जनवरी को पटेवा एवं इरईखुर्द, 13 जनवरी को जुरलाखुर्द एवं मासूल, 15 जनवरी को कलेवा एवं बोटेपार, 16 जनवरी को बेहराभांठा एवं खजरी, 17 जनवरी को भैसातरा एवं नागलदाह, 18 जनवरी को अमलीडीह एवं सहसपुरदल्ली, 19 जनवरी को कांकेतरा एवं जोरातराई ब, 20 जनवरी को तिलई एवं खैरझिटी, 22 जनवरी को बाईरडीह एवं तुमड़ीलेवा ग्राम पंचायत पहुंचेगी। मोबाईल वैन क्रमांक 4 डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत 8 जनवरी को अर्जुनी एवं सुखरी, 9 जनवरी को बरसनटोला एवं अमलीडीह, 10 जनवरी को आरी एवं बरगांव, 11 जनवरी को किरगी एवं खुर्सीपार, 12 जनवरी को ब चारभाठा एवं परना, 13 जनवरी को सोनेसरार एवं मोखली, 15 जनवरी को छुईखदान एवं करमतरा, 16 जनवरी को कु भाठागांव एवं मरेठा नवागांव, 17 जनवरी को संबलपुर एवं च टोलागांव, 18 जनवरी को जंगलपुर एवं कोटरासरार, 19 जनवरी को बनभेड़ी एवं रामपुर, 20 जनवरी को घोरदा एवं बनहरदी ग्राम पंचायत पहुंचेगी।
मोबाईल वैन क्रमांक 5 छुरिया विकासखंड अंतर्गत 8 जनवरी को भर्रीटोला अ एवं केशोटोला, 9 जनवरी को बम्हनी चारभाठा एवं नादियाखुर्द, 10 जनवरी को झाड़ीखेरी एवं बेन्दाड़ी, 11 जनवरी को आमगांव छु एवं गेरूघाट, 12 जनवरी को भुकुर्रा एवं दामाबंजारी, 13 जनवरी को कल्लूबंजारी एवं टीपानगढ़, 15 जनवरी को घोटिया एवं कुहीकला, 16 जनवरी को आलीवारा एवं जयसिंगटोला, 17 जनवरी को मेटेपार एवं फाफामार, 18 जनवरी को बूचाटोला एवं मासूल, 19 जनवरी को मातेखेड़ा एवं गैन्दाटोला, 20 जनवरी को कोलिहालमती एवं सीताकसा गै ग्राम पंचायत पहुंचेगी। मोबाईल वैन क्रमांक 6 छुरिया विकासखंड अंतर्गत 8 जनवरी को आयबांधा एवं साल्हे, 9 जनवरी को बन नवागांव एवं पांगरीखुर्द, 10 जनवरी को कन्हारपुरी एवं खुर्सीटिकुल, 11 जनवरी को अछोली एवं आमगांव कु, 12 जनवरी को भण्डारी भरदा एवं चांदो, 13 जनवरी को धनगांव एवं नादिया कु, 15 जनवरी को चारभाठा कु एवं घुपसाल कु, 16 जनवरी को हालाडोला एवं कुमर्दा, 17 जनवरी को सागर एवं मुंजालपथरी, 18 जनवरी को मुजालकसा एवं चिरचारी कला, 19 जनवरी को गर्रापार एवं दैहान, 20 जनवरी को केशाल एवं जोशीलमती, 22 जनवरी को हैदलकोड़ो एवं बागद्वार, 23 जनवरी को बादराटोला ग्राम पंचायत पहुंचेगी।
मोबाईल वैन क्रमांक 7 डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत 8 जनवरी को जामरी एवं मुढ़पार, 9 जनवरी को कोलिहापुरी एवं मेढ़ा, 10 जनवरी को धनडोंगरी एवं पिनकापार, 11 जनवरी को मुंदगांव एवं रेंगाकठेरा, 12 जनवरी को पटपर एवं उरईडबरी, 13 जनवरी को पिपरिया एवं भण्डारपुर, 15 जनवरी को पारागांव एवं पारागांव, 16 जनवरी को बुढ़ानछापर एवं पीटेपानी, 17 जनवरी को कनेरी एवं कारूटोला, 18 जनवरी को कोठीटोला एवं सीतागोटा, 19 जनवरी को पीपरखार एवं बोरतलाब, 20 जनवरी को बागनदी एवं टाटेकसा, 22 जनवरी को बागरेकसा एवं मोहनपुर, 23 जनवरी को छीपा एवं कोलेन्द्रा, 24 जनवरी को भगवानटोला एवं चारभांठा, 25 जनवरी को ग्राम पंचायत टप्पा पहुंचेगी।