एनसीसी, एनएसएस, स्काऊट गाईड एवं रेडक्रास के विद्यार्थियों ने सुगमतापूर्वक मतदाताओं को उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचाया
बीजापुर 07 नवम्बर 2023- विधानसभा सभा क्षेत्र क्रमांक 89 में निर्वाचन आयोग के विशेष पहल पर बुजुर्ग, दिव्यांगजन, बीमार एवं असहाय मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान कराया गया। ज्ञात हो कि प्रथम चरण के चुनाव के दौरान बीजापुर में सुबह 07 बजे से 03 बजे तक मतदान की प्रक्रिया हुई लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिससे सुबह से मतदान केन्द्रों में लंबी कतार देखने को मिला। ऐसे में जिले के दिव्यांगजन, वृद्ध एवं असहाय मतदाताओं को सुगमतापूर्वक मतदान कराने जिले के 42 मतदान केन्द्रों में स्कूली विद्यार्थी जो कि एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रास, स्काऊट गाईड इत्यादि के करीब 488 विद्यार्थियों ने वालिंटियर के रूप में मौजूद रहकर दिव्यांगजनों को उनके बूथ तक सुगमतापूर्वक लेकर गए। निर्वाचन आयोग की इस पहल से बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिला जिसके लिए वृद्धजनों और दिव्यांग मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग के इस पहल की प्रशंसा की।
कलेक्टर एवं एसपी ने विधानसभा बीजापुर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी
बीजापुर 07 नवम्बर 2023- विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान की प्रक्रिया सुबह 07 बजे से 03 बजे तक चला। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों की जानकारी ली जिसमें बीजापुर, मांझीपारा, जेलवाड़ा, शासकीय कन्या महाविद्यालय बीजापुर सहित प्राथमिक शाला ईटपाल मतदान केन्द्र में जाकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं की सुविधा, पेयजल, छाया इत्यादि सहित भीड़ को व्यवस्थित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मांझी पारा स्थित मतदान केन्द्र में मतदान कर मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर मतदान करने की अपील की।
सामान्य प्रेक्षक श्री बी जान त्लांग्टिनखुमा (आईएएस) ने विधानसभा बीजापुर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर ली जानकारी
बीजापुर 07 नवम्बर 2023- विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान की प्रक्रिया सुबह 07 बजे से 03 बजे तक चला। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री बी जान त्लांग्टिनखुमा (आईएएस) ने जिले के सभी ब्लाको का सघन दौरा कर मतदान केन्द्रों की जानकारी ली जिसमें भैरमगढ़, बीजापुर, उसूर एवं भोपालपटनम के विभिन्न दूरस्थ मतदान केन्द्रों में जाकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें भैरमगढ़ ब्लाक के मतदान केन्द्र 137 बेलनार-1, बेलनार-3, कोमहू, कलहाजा, नेलसनार-1, बरदेली -01, माध्यमिक शाला भवन कर्रेमरका, भैरमगढ़ -01, भैरमगढ़ -06, इरपागुट्टा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल भोपालपटनम -2, एडापल्ली स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल भोपालपटनम -3, पालसेगुण्डी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल भोपालपटनम -4, प्राथमिक शाला भवन गोटाईगुड़ा, धारावरम, आवापल्ली, आवापल्ली-2, प्राथमिक शाला भवन गुदमा -2 भोपालपटनम एवं बीजापुर के मतदान केन्द्र शामिल है। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं की सुविधा, पेयजल, छाया इत्यादि सहित भीड़ को व्यवस्थित करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बांस की कलाकृति और जीवंत शेर भालू की मनमोहक झाकी से सजी आदर्श मतदान केंद्र
शुभंकर चुनई डुवाल के साथ बच्चों ने किए डांस, महिलाओं और मतदाताओं ने खिचाए फोटो और सेल्फी
बीजापुर 07 नवंबर 2023- ज़िले में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। अवगत हो कि बीजापुर परिक्षेत्र एक रिजर्व टाइगर क्षेत्र है। इसीलिए चुनई डुवाल को जिले का शुभंकर बनाया गया है। ” चुनई डुवाल” गोंडी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ चुनाव का शेर होता है। वन परिक्षेत्र होने के कारण आदर्श मतदान केंद्र को जंगल के थीम में सजाया गया है।
बांस शिल्प कला और नारियल, सल्फी के पेड़ की पत्तियों और मनमोहक जंगली जानवरों जीवंत झाकियां मतदाताओं द्वारा बहुत पसंद किया गया। सेल्फी जोन में मतदाताओं ने सेल्फी खिचाया वहीं चुनई डुवाल ने बच्चों के साथ डांस और हंसी ठिठोली की। महिला कर्मचारियों द्वारा यह केंद्र एक संगवारी मतदान केंद्र भी है। महिलाओं को पहली बार इस तरह आकर्षक झाकियां और प्रतिनिधित्व काफी उत्साहवर्धक और मनमोहक लगी जिले में 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए है।