- कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कलेक्टोरेट परिसर में की साफ-सफाई
- स्वच्छता को अपने जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं
- स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सबने एक घंटे किया श्रमदान
राजनांदगांव, अक्टूबर 2023। जिले में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत जिले भर में स्वच्छता का अभियान चलाकर एक घंटे श्रमदान किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कलेक्टोरेट परिसर में साफ-सफाई की। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्टोरेट में किये जा रहे साफ-सफाई का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय एवं आस-पास के परिवेश को स्वच्छ एवं साफ बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मंशानुरूप आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि स्वच्छता को अपने जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर एक घंटा श्रमदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी शासकीय कार्यालय की साफ-सफाई की गई। अधिकारी-कर्मचारियों ने इस अभियान में अपनी-अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपनेे कार्यालयों, कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने कार्यालय और कलेक्टोरेट परिसर की साफ-सफाई की।