मुंगेली 13 जनवरी 2022// कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कोविड-19 टीकाकरण अभियान का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में पात्रता रखने वाले महिलाएं, पुरूष, युवा, बुजुर्ग स्वप्रेरणा से चिन्हांकित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवा रहे हंै। इसी कड़ी में 03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए शुरू टीकाकरण अभियान में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अब तक 35 हजार 910 बच्चों ने उत्साह के साथ कोविड-19 का टीका लगवाया। जो प्राप्त लक्ष्य का 74 प्रतिशत है।
कलेक्टर श्री वसंत ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण हेतु प्राप्त लक्ष्य की शत्-प्रतिशत प्राप्ति हेतु जिला प्रशासन तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 48 हजार 559 बच्चों को टीकाकरण करने हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से अब तक 35 हजार 910 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। जो प्राप्त लक्ष्य के 74 प्रतिशत है। इस तरह 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण में अब तक मुंगेली जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान है। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड-19 का टीका आवश्यक है। उन्होने कहा है कि पात्रता रखने वाले जो नागरिक अब तक कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है, वे प्रथम डोज का टीका लगवाये और ऐसे नागरिक जो कोरोना का प्रथम डोज का टीका लगवा चुके हंै तथा उनके टीकाकरण की अवधि पूर्ण हो गई है, वे कोरोना का दूसरा डोज लगवाकर स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा में भागीदारी बने। इसी तरह कोरोना वायरस के नवीन वेरियंट ओमिक्राॅन को दृष्टिगत रखते हुए इसके नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु बूस्टर डोज भी जरूरी है। उन्होने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हे कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाये 09 महीने हो चुके है। उन्होने ऐसे व्यक्तियों को भी बूस्टर डोज लगवाने की सलाह दी है।