छत्तीसगढ़

मोबाईल वेटनरी यूनिट वाहन को नगरपालिका अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिले के सभी ब्लाको में पशुओं के उपचार हेतु मोबाईल वेटनरी वाहन रहेगा उपलब्ध बीजापुर 23 सितंबर 2023-बीजापुर जिले में आज मोबाइल वेटनरी यूनिट का शुभारंभ श्री बेनहूर रावतिया ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के द्वारा किया गया, उन्होने हरी झंडी दिखाकर चार ब्लाक में मोबाइल वेटनरी यूनिट की गाड़ी रवाना किया। जिले में पशुओं की स्वास्थ्य हेतु शासन द्वारा मोबाइल वेटनरी यूनिट की शुरूआत हुई है। जो कि सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से संचालित है संचालन का समय प्रातः 08ः00 से शाम 4 बजे तक होगा इनका उद्देश्य गौठान ग्रामों में वेटनरी सेवा प्रदाय करना है। मोबाइल वेटनरी यूनिट प्रतिदिन प्रत्येक विकासखण्ड के दो गौठानों में चिकित्सा शिविर का आयोजन करेंगे , राज्य स्तर पर काल सेंटर (टोल फ्री नम्बर 1962 ) की स्थापना की गई है। जिसमें कोई भी पशु-पालक पशुओं के स्वास्थ्य संबंधित सहायता प्राप्त कर सकता है। मोबाइल वेटनरी यूनिट के शुभारंभ के दौरान पशुधन विकास विभाग से उप संचालक डॉ. एस.एस राजपुत , डॉ. करनम शिवशंकर ,डॉ. मिथिलेश उप्पल, श्री एन. समरथ एवं विभाग के अन्य लोग मौजूद थे। 

मछली पालन से निकलेगा समृद्धि का रास्ता

प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत 36 मनरेगा श्रमिक मछली पालन विषय पर ले रहे प्रशिक्षण बीजापुर- 23 सितंबर 2023/ प्रोजेक्ट उन्नति के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष में 100 दिन पूर्ण किए 18 से 35 वर्षीय श्रमिको को मछली पालन विषय पर 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी बीजापुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 सितंबर से आयोजित इस प्रशिक्षण में सहायक परियोजना अधिकारी श्री मनीष सोनवानी ने पहुंचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभागीय गरीबी उन्मूलन योजनाओं और कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।
इस प्रशिक्षण में जनपद पंचायत उसूर और भोपालपटनम से जाबकार्डधारी परिवार के श्रमिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 24 सितंबर तक आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल हुए श्रमिकों को मछली पालन की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है इसी कड़ी में 22 सितम्बर को नैमेड स्थित हेचरी ले जाकर प्रायोगिक रूप मछली बीज तैयार करने की विधि का अवलोकन कराया गया। मछली पालन हेतु तालाब की साइज और मछली पालन की वैज्ञानिक विधि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारे ने बताया कि प्रोजेक्ट उन्नति परियोजना का मुख्य उद्देश्य बढ़ती हुई अर्थ – व्यवस्था में अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर कौशल उन्नयन करना है ताकि आय का स्थायी साधन प्राप्त हो सकें ।

आयुष्मान 

भव : अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला

 22 सितंबर 2023  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के नेतृत्व में सहायक जिला नोडल अधिकारी 

(HWC½  नीलकंठ जोशी के साथ जिला चिकित्सालय बीजापुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.  मंगेश मस्के और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.  सुषमा राखोंडे और स्थानीय स्तर पर डॉ. कुर्रे,  ग्रामीण चिकित्सा सहायक गिरधर देशलहरे, संजय यादव और नेत्र सहायक अधिकारी राजेश दुर्गम के द्वारा कुल 201 बाल वृद्ध व महिला पुरुष मरीजों को जाँच उपचार कर स्वास्थ्य सेवायें दी गई , जिसमें 

NCD स्क्रीनिंग 31 बुखार 41 , सर्दी खांसी 19, प्रसव पूर्व जांच 03 , शिशु रोग 16, स्त्री रोग 09 , नेत्र रोग 15 तथा अन्य 76 मरीज़ लाभान्वित हुए। इस अवसर पर समस्त उपस्थितों ने अंगदान करने तथा इस के लिए अन्य लोगों को  प्रेरित करने हेतु शपथ ग्रहण भी किया । आयुष्मान मेला में 13 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड और 28 आभा कार्ड भी बनाए गए  ।आयुष्मान मेला आयोजन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश ठाकुर और बीपीएम श्री नेताम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आवापल्ली के समस्त स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा ।

आयुष्मान भवः अभियान के तहत् स्वैच्छिक अंगदान के लिए जन जागरुकतास्वास्थ्य मेला के माध्यम से स्वैच्छिक अंगदान हेतु किया जा रहा है प्रेरित

बीजापुर 23 सितंबर 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन एवं श्री नीलकंठ जोशी (ग्राीमण चिकित्सा सहायक) के नेतृत्व में जिले के समस्त विकासखंडों के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 17 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर  तक आयुष्मान भवः अभियान के तहत् स्वास्थ्य मेला आयोजित करते हुये स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत् अंगदान को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें स्वेच्छा से एक व्यक्ति का मृत्यु पश्चात् 6 अंगों का दान किया जा सकता है। जिस हेतु स्वैच्छिक अंगदान करने वाले इच्छुक व्यक्ति

https:notto.mohfw.gov.in/ में जाकर स्वंय के आधार कार्ड की जानकारी साझा कर पंजीकृत कर सकते है। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य मेला के माध्यम से अंगदान करने के लिये लोगों को जागरुक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है। इच्छिक व्यक्ति के मृत्यु उपरांत यकृत ,किडनी, हार्ट,फेफडा, आंत, अग्नाश्य एवं उतक (कोशिका)  दान में अस्थि, चमडी ,आंख इत्यादि अंगों का अंगदान कर जरुरतमंद व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उक्त संबंध में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।जब्त चावल की नीलामी सूचना

थाना सिटी कोतवाली बीजापुर मे 25 सितंबर को होगी नीलामी

बीजापुर23 सितंबर 2023 – माननीय न्यायालय एन.आई.ए. / अनुसूचित अपराध राजस्व जिला बीजापुर स्थान दक्षिण बस्तर दंतेवाडा ( छ0ग0) के आदेश के परिपालन में थाना सिटी कोतवाली बीजापुर के अपराध क्रमांक 59/2023, धारा-120 (बी)  भा.द.सं. 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा छ0ग0 13 (1), (ख)  , 23 के प्रकरण में जप्तशुदा चांवल (निलकंठ)  100 बोरी, वजनी  ( प्रत्येक बोरी 26 किलोग्राम)   कीमत 91000.00 रूपये ( 910 रूपये प्रति बोरी)   को निलाम किया जाना है।

 इच्छुक खरीददार दिन सोमवार 25 सितम्बर 2023 को थाना सिटी कोतवाली बीजापुर में प्रातः 11.00 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

विशेषज्ञ समिति ने किया उपजेल का निरीक्षण

बीजापुर 23 सितंबर 2023/महिला बाल विकास विभाग नया रायपुर एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिला बीजापुर में उपजेल निरीक्षण हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा 22 सितंबर 2023 को उपजेल जिला बीजापुर का निरीक्षण किया गया, विशेषज्ञ निरीक्षण समिति द्वारा प्रत्येक बैरक में जाकर बंदीयों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। जिसमें निरीक्षण के दौरान उपजेल बीजापुर के बैरक में कुल  115 निरूद्ध बंदी पाये गये, एवं सभी बंदियों से पूछताछ की गई, जेल निरीक्षण के दौरान श्री उमन सिंह मण्डावी (उप जेल अधीक्षक) एवं विशेषज्ञ समिति के सदस्य श्री बाड़से नागू (सदस्य), श्रीमती मिली सत्यन (सदस्य), श्री गणेश्वर झाडी संरक्षण अधिकारी कुमारी आनंदमई मल्लिक (विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी), श्री राजकुमार राय (निरीक्षक) श्री संदीप चिड़ेम (सामाजिक कार्यकर्ता), उपस्थित रहे।

स्वीप कार्यक्रम के तहत् स्कूली बच्चों ने मतदान करने अपने पालकों को लिखा पत्र

बीजापुर 23 सितंबर 2023- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतप्रतिशत मतदान करने, मतदाताओं को प्रत्येक मत का महत्व बताने  हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगालूर, स्वामी आत्मानंद विद्यालय बीजापुर सहित विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए मताधिकार का प्रयोग करने हेतु पत्र लिखा गया। इस पत्र लेखन कार्यक्रम के आयोजन में निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने महती भूमिका निभाई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *