नेत्रदान हेतु लिया गया संकल्प
अम्बिकापुर 25 अगस्त 2023/ राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नेत्रदान के संग्रहण के लिए एवं नेत्रदान के प्रति जनजागरूकता हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह 38वां नेत्रदान पखवाड़ा है। अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ने बताया है कि शुक्रवार को राजमाता श्रीमती देवेन्द्रकुमारी सिंहदेव चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय अम्बिकापुर के प्रागंण में चिकित्सा छात्र -छात्राओं एवं जी.एन.एम. प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के द्वारा रैली निकाला गया। डॉ. श्रीमती रंजना सिंह आर्या प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. जेके रेलवानी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.सी. आर्या संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ रजत टोप्पो नोडल अधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
यह रैली अम्बिकापुर के मुख्य मार्ग से होते हुये जय स्तम्भ चौक, महमाया चौक, संगम चौक होते हुये घड़ी चौक से वापस संगम चौक होते हुये ब्रह्म रोड मार्ग से वापस नेत्र रोग विभाग तक समाप्त किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प लिया गया कि शिक्षा प्राप्त कर जिस भी संस्थान में सेवा देगें वहाँ नेत्रदान के लिये संकल्पित रहेंगे। आने वाले समय में सभी विकासखण्ड के स्कूलों में रैलियाँ, भाषण, रंगोली, एवं बच्चों के नेत्र परीक्षण किये जाने की जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएन गुप्ता द्वारा सरगुजावासियों को मृत्यु उपरांत अधिक से अधिक नेत्र दान करने की अपील किया गया ताकि कार्नियल दृष्टिहीन मरीजों को कार्नियल ट्रासंप्लाट कर रोशनी दी जा सके। जनजागरूकता रैली के दौरान समस्त स्टाफ तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
इस अवसर पर पैरामेडिकल एवं एम.बी.बी.एस के छात्र छात्रों के साथ नेत्र विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. राकेश सोरी, डॉ संतोष एक्का, डॉ रजत टोप्पो, डॉ अभिजीत जैन, मुख्य रूप से नेत्र विज्ञान में विशेषज्ञ के पढ़ाई करने वाले छात्र छात्रायें डॉ. डोमन साहू, डॉ. दीपा, डॉ. शिवांगी गुप्ता, श्री सी.सी अब्राहम, आर के घृतकर, रैली में शामिल हुये।