छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वीप की बैठक संपन्न,

70 प्रतिशत से कम मतदान केन्द्रों में होंगे संकल्प सभा का आयोजन
बलौदाबाजार 8 अगस्त 2023/कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं मतदाताओं को जागरूक करने जिला स्तरीय स्वीप की बैठक आज सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मतदाताओं को जागरूक करने विशेष कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में 70 प्रतिशत से कम हुए मतदान केन्द्रों मे व्यापक जोर देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इसके तहत सभी लक्षित मतदान केन्द्रों में संकल्प सभा आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सायकल रैली, संकल्प चक्र, मानव ऋंखला सहित अन्य विविध गतिविधियों के आयोजन करने कहा गया है। उक्त बैठक में स्वीप के नोडल अधिकारी श्री रवि कुमार सहित सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सीएचएमओ, जनसंपर्क अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *