*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्वाचन के दौरान विभिन्न गतिविधियों के लिए मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका एवं सक्रिय भागीदारी के बारे में बताया। उन्होंने स्वतंत्रत, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों-निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करने और अक्षरसह पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा मतदान दलों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए सुविधा जनक स्थानों का चयन करने और प्रशिक्षण समाग्री तैयार करने, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का कमीशनिंग कार्य, स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कार्ययोजना के अनुसार प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान, मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी तथा मतगणना एवं सारणीकरण पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने जिले के हाई स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य एवं व्याख्याता जिन्हे मास्टर ट्रेनर्स के रूप में नियुक्त किया गया है। उन सभी 45 मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने, मतदान केंद्रों में मतदाताओं का प्रवेश, निकासी, पोलिंग बूथ काउंटर, मतदान कराने वाले दल की बैठक व्यवस्था आदि का अभ्यास करने कहा। उन्होने कहा कि मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन के संबंध में जनसामान्य को जानकारी देने के लिए कलेक्ट्रेट और राजस्व अनुविभागीय मुख्यालय पेंड्रारोड तथा मरवाही में प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों में जिन मास्टर ट्रेनर को दायित्व सौंपा गया है, वे अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी भी उपस्थित थे।