दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला चिकित्सालय बैंक हेतु रक्त की आवश्यकता को देखते हुए जिला चिकित्सालय एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दंतेवाड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन 16 सितंबर को सीआरपीएफ कैम्प 230 बटालियन नेरली में किया गया। जिसमें 50 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है। उक्त रक्त का उपयोग जिला चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति एवं जरूरतमंदों के लिए किया जायेगा। रक्तदान शिविर में डॉ दिव्या पाबुलरी, पैथोलॉजिस्ट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट श्री राजु कुमार खटकर, श्री सचिन मसीह, रामवती आयोमी, श्री अर्जुन सिंह,लैब टेक्नोलॉजिस्ट, श्रीमति उषा मुमीर स्टॉफ नर्स श्री खोमेश मौर्य काउन्सलर, मालती अधिकारी टेन्डेन्ट एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
