छत्तीसगढ़

रोका-छेका अभियान के तहत गौठानों में पशु स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

मुंगेली 21 जुलाई 2023// राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में फसलों को चराई से बचाने एवं पशुओं को गौठानों में नियमित रूप से लाने के लिए जनजागरूकता हेतु रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक डाॅ. आर. एम. त्रिपाठी ने बताया कि गत दिवस रोका-छेका अभियान के तहत तीनों विकासखण्डों के 150 गौठानों में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1436 पशुओं का उपचार, 11772 औषधि वितरण, 5510 डिवार्मिंग, 76 बधियाकरण, 14 कृत्रिम गर्भाधाम, 6096 टीकाकरण एवं 12 पैरा यूरिया उपचार का प्रदर्शन किया गया।
इसके साथ ही गौठान प्रबंधन समिति, ग्रामीणों, महिला स्वसहायता समूह एवं चरवाहों की बैठक ली गई और उन्हें फसलों को चराई से बचाने एवं पशुओं को गौठानों में नियमित रूप से लाने समझाईश दिया गया तथा स्व सहायता समूहों की महिलाओं को सामुदायिक मुर्गीपालन एवं बकरी पालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *