मुंगेली 21 जुलाई 2023// प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत कलेक्टर श्री राहुल देव ने बुधवार को विकासखण्ड लोरमी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मछुआ सहकारी समिति महरपुर के अध्यक्ष श्री आजूराम ढीमर एवं सामूहिक मत्स्योद्योग मछुआ सहकारी समिति मर्यादित लाखासार के अध्यक्ष श्री रामनाथ ढीमर को मछली विक्रय हेतु चारपहिया वाहन की चाबी सौंपी। कलेक्टर ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने की बात कही। मछली पालन विभाग के सहायक संचालक श्रीमती सीमा चंद्रवंशी ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 04 लाख रूपए की राशि का अनुदान दिया जाता है, जिसके अंतर्गत दोनों समितियों को 04-04 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम खुड़िया में आयोजित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मछुआरों ने आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ दिलाने की मांग की थी, जिसके तहत उन्हें मछली विक्रय हेतु चारपहिया वाहन प्रदान की गई है। इसके लिए मछुआ समिति के अध्यक्षों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बता दें कि इन मछुआ समितियों द्वारा गत 30 वर्षों से मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत अब तक ग्राम लाखासार के 85 मछुआ सदस्य एवं ग्राम महरपुर के 80 मछुआ सदस्य लाभांवित हुए हैं। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।