छत्तीसगढ़

-सफलता किसी की मोहताज नहीं होती इसे साबित कर दिखाया हरि सिंह मंडावी ने

-कलेक्टर ने अपनी खुर्सी पर बिठाकर कर बढ़ाया मान

-शिक्षा उन्नति की कहानी है, शिक्षा जिंदगी का आधार है।

मोहला 13 जुलाई 2023। हर का यही कहना है शिक्षा से प्रगति संभव है। इसे साबित कर दिखाया है मोहला मानपुर अं.चौकी जिले के वि.ख. मोहला के ग्राम पाऊरखेडा के हरसिंग मंडावी ने। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कलेक्टर कार्यालय में उनसे भेंट कर उनका मान बढ़ाया। साथ ही उन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए जीवन की सफलता के लिए मूल मंत्र दिए। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर बनने का सपना संजाये हुए है।
हरसिंग मंडावी ने अपना परिचय देते हुए बताया कि रेंगाकठेरा में हाई स्कूल तक पढ़ाई करने के बाद गणित विषय लेकर प्रयास विद्यालय रायपुर में 12वीं उत्तीर्ण किया। उसके बाद जेईई मेन्स में चयन होकर वर्तमान में मद्रास में आईआईटी में अध्ययन कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाधीश श्री एस जयवर्धन से मिलकर बहुत खुशी हुई। उनकी प्रेरणा आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य के लिये हमेशा तत्पर रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं जिलाधीश महोदय का धन्यवाद करना चाहूंगा। जिन्होंने अपने कार्यालय में अपनी कुर्सी पर बिठाकर सम्मान दिया। मैं उनके इस प्रेरणा से अभिभूत हूँ। मैं हमेशा शिक्षा के लिये ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहित करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जिंदगी का आधार है। शिक्षा से प्रगति संभव है। मुझे इस मुकाम पर पंहुचने के लिये मैं सारा श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजन, मित्रों व समाज सेवी संजय जैन को देना चाहता हूं।
जीव जंतु बोर्ड के सदस्य व समाज सेवी संजय जैन ने हरसिंग मंडावी के बारे में बताया कि इनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कक्षा 9वीं में हरिसिंह से मुलाकात हुआ। शिखर कोचिंग मे अध्ययन कराया, जिससे उनका प्रयास जैसे संस्था में चयन हुआ। आज उनका मद्रास आईआईटी में चयन हुआ है। जहां वह अध्ययऩ रत है।
हमारी सबकी चाहत है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में जिले का मॉडल बने। मेहनत कर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उर्तीर्ण कर आईएएस बने। होनहार छात्र को जब जिलाधीश महोदय से मिलवाया गया, तब स्वयं जिलाधीस ने अपनी कुर्सी पर बैठाकर प्रेरणा दी। जिलाधीश की जिले में ऐसा अनोखी पहल की सबने सराहना की। कोचिंग, शिक्षा व अन्य गतिविधियों की जिलाधीश की योगदान की प्रंशसा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *