छत्तीसगढ़

पीएटी एवं पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा 2 जुलाई को, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राध्यक्ष नियुक्त

अम्बिकापुर, जून 2023/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 2 जुलाई 2023 को पीएटी एवं पीव्हीपीटी प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक आयोजित की गई है। उक्त परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु परीक्षा केन्द्र में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
पर्यवेक्षक नियुक्त- प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज हेतु पर्यावरण संरक्षण के कनिष्ठ वैज्ञानिक श्री रोहित कुमार सिंह, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु ग्रामेद्योग के सहायक संचालक श्री विवेक गुप्ता, शासकीय मल्टीपरपज उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय हेतु मत्स्य सहायक उप संचालक श्री सतीश अहिरवार, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हेतु जिला अंत्यावसायी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस तिग्गा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्मिक विद्यालय गुरूद्वारा के पास हेतु समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री डीके राय, शासकीय उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय गुरूद्वारा के पास हेतु मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के सहायक अभियंता श्री सितेन्द्र नाथ दुबे, विवेकानंद विद्या निकेतन उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय घड़ी चौक हेतु शासकीय उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री प्रदीप राय तथा परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय घड़ी चौक हेतु लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता श्री पुरंजन सिदार को पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया है।
केन्द्राध्यक्ष नियुक्त- परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज हेतु डॉ रिजवान उल्ला, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हेतु डॉ ज्योति सिन्हा, शासकीय मल्टीपरपज उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय हेतु श्री आरजे पाण्डेय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हेतु श्री एचके जायसवाल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्मिक विद्यालय गुरूद्वारा के पास हेतु श्री आरएल मिश्रा, शासकीय उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय गुरूद्वारा के पास हेतु श्री विनोद कुमार सिंह, विवेकानंद विद्या निकेतन उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय घड़ी चौक हेतु श्री व्यास नरायण शर्मा तथा परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यिमिक विद्यालय घड़ी चौक हेतु श्रीमती मीरा साहू को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *