बीजापुर, 11 अगस्त 2025/sns/ – कलेक्टर एवं जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के इंद्रावती सभाकक्ष में वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विभिन्न अनुभागों से प्राप्त पात्र एवं अपात्र व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों पर चर्चा किया गया।
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की यह बैठक सुशासन तिहार, नियद नेल्लानार योजना और वन अधिकार मान्यता पत्र के अनुमोदन के लिए बुलाई गई है। इसमें अनुविभागीय स्तरीय समितियों से प्राप्त प्रस्तावों को अंतिम अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभिन्न अनुभागों से कुल 245 पात्र प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिनमें भैरमगढ़ से 93, उसूर से 93, भोपालपटनम से 28 और बीजापुर से 26 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बीजापुर अनुभाग से धारा 3(2) के अंतर्गत 390 बटालियन प्रशिक्षण हेतु 01 विशेष प्रकरण भी प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं भैरमगढ़ और उसूर अनुभाग से 01-01 अपात्र प्रकरण भी प्राप्त हुए हैं, जिन पर समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में समिति के सदस्य के रूप में श्री मैथियस कुजूर जिला सदस्य तोयनार, श्री लच्छूराम मोड़ियामी जिला सदस्य जांगला, एवं श्रीमती प्रीति अर्की जिला सदस्य बेदरे, सांसद प्रतिनिधि श्री जिला राम राना को आमंत्रित किया गया है। बैठक में वन मंडल अधिकारी, उप निदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व, एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहें। एवं संविधान के अनुच्छेद 275(1) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना भी नियमानुसार तैयार कर आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास को प्रेषित की गई है।