बीजापुर, 11 अगस्त 2025/sns/ – यूनिसेफ की रायपुर टीम, जिसमें बाल संरक्षण स्पेशलिस्ट चेतन देसाई, सोशल एंड बिहेवियर चेंज स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह और अनुराधा शामिल थे, ने बीजादूतीर कार्यक्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कोडोली में आयोजित विलेज लेवल बीजादूतीर क्लब की बैठक में सरपंच, उप सरपंच, पंच और 30 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। बैठक में युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की पहल शुरू की गई। स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, स्कूल वेंडे वर्राट पण्डुम, माहवारी स्वच्छता और कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती जैसे कार्यों में अपने अनुभव साझा किए, युवाओं का “सेफ स्पेस””विलेज लेवल क्लब” बनाए जाने पर स्वयंसेवकों ने धन्यवाद किया, जिनकी यूनिसेफ अधिकारियों ने सराहना की। इसके बाद, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बीजादूतीर कॉर्नर में जिला समन्वयक अशोक पाण्डेय ने ब्लॉक समन्वयकों के साथ यूनिसेफ अधिकारियों को आगामी कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी और कार्य को बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश प्राप्त किए। यूनिसेफ टीम ने कलेक्टर संबित मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे के साथ बैठक की जिसमें मानसिक अस्वस्थ लोगों का डेटा, फील्ड के अवलोकन की जानकारी देते हुए रिपोर्ट साझा की गई। कलेक्टर ने मलेरिया मुक्त अभियान में हलबी और गोंडी बोली में प्रचार-प्रसार और स्वयंसेवकों के सहयोग पर जोर दिया।