छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023

अपीलीय अधिकारी और रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जगदलपुर, 02 जून 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपीलीय अधिकारी बनाए है। एसडीएम तोकापाल श्री ऋतुराज बिसेन को अनुभाग तोकापाल, दरभा और बास्तानार में सरपंच व पंच पद के लिए, एसडीएम जगदलपुर श्री नंद कुमार चैबे को अनुभाग जगदलपुर में सरपंच व पंच पद के लिए, एसडीएम बस्तर श्री ओम प्रकाश वर्मा को अनुभाग बस्तर और बकावंड में सरपंच व पंच पद के लिए तथा एसडीएम लोहंडीगुड़ा श्री मायाराम चंद्रा को अनुभाग लोहंडीगुड़ा में पंच निर्वाचन के लिए अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत के पंच एवं सरपंच के उप निर्वाचन के लिए कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की भी नियुक्ति की है। इसमें जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम बुरूंदवाड़ा सेमरा में सरपंच और पण्डरीपान-02, तितिरगांव व बिलोरी-01 में पंच के लिए तहसीलदार श्री जयकुमार नाग को रिटर्निंग अधिकारी और सीईओ जनपद जगदलपुर श्री गौतम पाटिल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया। जनपद पंचायत बस्तर के ग्राम ईच्छापुर-01 में सरपंच, सालेमेटा-02, रेटावंड में पंच के लिए बस्तर तहसीलदार श्री पुष्पराज पात्र रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद बस्तर को बनाया गया। बकावण्ड जनपद के ग्राम मरेठा में सरपंच और चोकनार व लावागांव में पंच के लिए तहसीलदार बकावण्ड श्रीमती जाॅली जेम्स को रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद श्री एसएस मंडावी को बनाया गया। तोकापाल जनपद के ग्राम पोटानार, बड़ेमोरठपाल और एर्राकोट के लिए पंच पद हेतु उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार तोकापाल श्रीमती आशा मौर्य और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद श्री विरेन्द्र बहादुर को बनाया गया। लोहण्डीगुड़ा जनपद के ग्राम मारडूम में पंच के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा श्री मधुकर सिरमोर और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद प्रणव दीवान को बनाया गया। दरभा जनपद पंचायत के ग्राम बड़ेकड़मा और चिड़पाल पंच पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री चित्रसेन साहू और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद सुब्रत प्रधान को बनाया गया है। इसी प्रकार बास्तानार जनपद के ग्राम कापानार में सरपंच, बड़ेकाकलूर और कण्डोली पंच पद के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी तहसीलदार श्री आशीष साहू और सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ जनपद श्री आरके कर को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *