छत्तीसगढ़

*सब्जी की खेती से दौलत लाल की आर्थिक स्थित में हुआ सुधार*

*5 पांच एकड़ से शुरू किए थे अब 12 एकड़ जमीन लीज में लेकर कर रहें है सब्जी की खेती*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 अप्रैल 2023/ सब्जी-भाजी की खेती से मरवाही ब्लाक के चनाडोंगरी गांव के किसान श्री दौलत लाल की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। दौलत लाल सामान्य वर्ग के किसान है और इस समय 2 हेक्टेयर क्षेत्र में टमाटर की फसल लगाया है। उन्होने बताया कि पहले वे धान, गेहूं, तिवरा की खेती करते थे, इन फसलों से 30 से 40 हजार रुपये ही कमा पाते थे क्योकि लेबर चार्ज, मशीनरी, कीटनाशक दवाई का खर्च भी लगता था, इससे बचत नहीं हो पाती थी। दौलत लाल ने 2020 में सब्जी की खेती बिना ड्रिप सिंचाई से शुरू किए थे और लागत घटाने के बाद लगभग 70 हजार रूपये का मुनाफा हुआ था। उद्यानिकी विभाग द्वारा उन्हे सब्जी उत्पादन के लिए ड्रिप सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी गई। योजना की जानकारी मिलने पर उन्होने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में 2021 में 5 एकड़ क्षेत्र में ड्रिप िंसंचाई तकनीक स्थापित कराया, इससे उनकी आमदनी में काफी वृद्धि हुई। आज की स्थिति में दौलत लाल लगभग 12 एकड़ जमीन लीज पर लेकर सब्जी की खेती कर रहे है। इससे इनकी आर्थिक स्थिती ने काफी सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *