छत्तीसगढ़

सूचना शिविर में ग्रामीणों को दी गई शासन की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी

बडी संख्या में पहुंचे लोग, शासन की योजनाओं को सराहा

मुंगेली 08 फरवरी 2023// राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के पथरिया विकासखंड के ग्राम हथनीकला में विकासखंड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचे। इस दौरान उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने शासन की सुराजी गांव योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, बिजली बिल हाॅफ योजना, सुपोषण अभियान आदि की मुक्तकंठ से सराहना की। ग्राम हथनीकला के विमल ठाकुर ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि मिली है। साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गौठान में गोबर के विक्रय से 10 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं ग्राम के ही नेम सिंह ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना से राशि मिलने पर खुशी जाहिर की। थानू सिंह राजपूत ने गोधन न्याय योजना को अतिरिक्त आय का जरिया बताया। सूचना शिविर में कला-जत्था दल द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से शासन की योजनाओं को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिसका लोगों ने आनंद भी लिया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग के श्री संतोष कोरी, श्री पीयूष सिंह, पंचायत इंस्पेक्टर डी. के. सिंगरौल, सहायक खाद्य अधिकारी ज्योति मिश्रा, खाद्य निरीक्षक भानु प्रिया, कृषि विभाग के एसडीओ लोकेश कोशले और उद्योग विभाग के किशोर राजपूत उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *