जगदलपुर, 03 दिसम्बर 2025/sns/- बस्तर ओलम्पिक के आगामी संभाग स्तरीय आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री हरिस एस ने बुधवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम का गहन निरीक्षण किया। कलेक्टर ने स्वयं स्टेडियम पहुंचकर चल रहे कार्यों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजीव बतरा तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री हरिस एस ने सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से जायजा लेकर हुए संभाग स्तरीय बस्तर ओलम्पिक आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


