छत्तीसगढ़

यूनिसेफ एवं भारत स्काऊट गाईड के तत्वाधान में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय तारूण्य वार्ता कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन

बीजापुर 01 फरवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल के मार्गदर्शन में बीआरसी भवन बीजापुर में यूनिसेफ एवं भारत स्काऊट गाईड जिला संघ बीजापुर के सामंजस्य से तारूण्य वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में 5 हायर सेकेन्डरी एवं हाईस्कूल के विद्यार्थी शामिल हुऐ कार्यक्रम में राज्य मुख्यालय रायपुर से श्री दिलीप पटेल एवं धनुष सिन्हा ने सहभागिता दी। वहीं बीजापुर से यूनिसेफ जिला समन्वयक लेखिका साहू शामिल हुये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये तारूण्य वार्ता का उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया जिसमें बाल संरक्षण के मुद्दे, बच्चों के नजरिए से विभिन्न प्रकार की हिंसा को समझना, शारिरिकदंड एवं उसकी समाज में स्वीकृति, बाल यौन शोषण एवं पुरूषत्व सामाजिक धारना, उसका हिंसा एवं लिंग भेद को समझना है। यूनिसेफ जिला समन्वयक लेखिका साहू द्वारा जेंडर समानता किशोर सशक्तिकरण, महतारी स्वछता एवं बाल विवाह के संबंध में नुक्कड़नाटक एवं खेल के माध्यम से जानकारी दी गई। जिला संगठन आयुक्त श्री नर्वेद सिंह सह-मास्टर ट्रेनर के द्वारा मानव तस्करी एवं सामाजिक व्यवहार परिवर्तन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री एनके कश्यप प्रधान अध्यापक कोयाईटपाल के द्वारा बच्चों को सभी विषय के बारें में फीडबैक लेते हुए उक्त प्रशिक्षण को जीवनशैली में सम्मिलित करने परिवार समाज और दोस्तों को जागरूक करने हेतु मार्गदर्शन किया।

आईटीआई एवं पालिटेक्नीक कॉलेज के छात्रों ने किया रक्तदान
बीजापुर 01 फरवरी 2023- जिला रेडक्रॉस सोसाइटी, बीजापुर के सौजन्य से जिला अस्पताल के मेडिकल युनिट द्वारा 31 जनवरी 2023 को शासकीय पॉलीटेक्निक, बीजापुर एवं शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था बीजापुर के छात्रों द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था बीजापुर में किया गया। जिसमें संस्था के छात्रों द्वारा कुल 25 यूनिट ब्लड डोनेट किया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइयटी के जिला समन्वयक श्री नर्वेद सिंह एवं शासकीय पॉलीटेक्निक से श्री सुरेन्द्र कुमार मण्डावी, श्री चितरंजन लाल, सुश्री तन्वी सोनकेशरी, श्री नवीन कुमार साहू, श्री पी संदीप एवं आईटीआई से श्री बालकृष्ण दिल्लीवार, श्री सत्येन्द्र देवांगन, श्री शशिकांत गुप्ता, श्री राजकुमार यादव एवं श्री कौशल पांडे उपस्थित रहे।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 01 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रितबीजापुर 01 फरवरी 2023- आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले के समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई एवं पालिटेक्नीक संस्थाओ में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से शिक्षा सत्र 2022-23 के तहत 12वी से उच्चतर कक्षाओं हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 01 फरवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 तक वेबसाईट  http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर  ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसके पश्चात् संबंधित संस्थाओं द्वारा 15 फरवरी 2023 तक ड्राफ्ट प्रस्ताव लाक करने सहित 15 फरवरी 2023 तक स्वीकृति आदेश लॉक किया जाएगा। उक्त निर्धारित तिथियों के बाद शैक्षणिक सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन स्वीकृत नही किये जाएंगे और ड्राफ्ट प्रस्ताव अथवा स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा। नियत तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर छात्रवृत्ति से वंचित रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए संबंधित संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *