गंभीरता से कार्य नहीं करने पर जनपद सीईओ पथरिया और तीनों विकासखंड के मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मुंगेली 13 जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियां, मनरेगा, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, आधार सीडिंग, मिशन अमृत सरोवर, नरवा विकास, सामुदायिक शौचालय, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, बायोगैस संयंत्र स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास आदि के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों को गंभीरतापूर्वक नहीं लेने पर जनपद पंचायत पथरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और तीनों विकासखण्ड अंतर्गत मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता नहीं चलेगी।
कलेक्टर ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए दैनिक श्रमिक नियोजन, लक्ष्य के अनुरूप सृजित मानव दिवस, वित्तीय वर्ष 2022-23 में व्यय की स्थिति, समयबद्ध मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2021-22 लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मनरेगा अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने शौचालय के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंध अंतर्गत सेग्रीगेशन शेड निर्माण व सोख्ता गड्ढा निर्माण की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो ग्राम में गोवर्धन योजना अंतर्गत बायो गैस संयंत्र स्थापना की प्रगति की समीक्षा करते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो ग्राम को माॅडल ग्राम बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आजीविकामूलक गतिविधि हेतु अधिक से अधिक स्वसहायता समूह को बैंक क्रेडिट लिंकेज करते हुए ऋण दिलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए जिले के सभी सक्रिय गौठानों में सुचारू रूप से गोबर खरीदी करने, क्रय किए गए गोबर का वर्मी एवं सुपर खाद में कन्वर्जन करने, अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधि संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवन के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नरवा विकास के कार्यों की समीक्षा करते हुए विकासखण्डवार स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली और नरवा विकास के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों में शासन की विभिन्न योजनांतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों का नियमित निरीक्षण करने और प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी मौजूद थे।