छत्तीसगढ़

*जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी को मिला अच्छा प्रतिसाद*

*विधायक, अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य, नागरिकों एवं ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन*

       गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 दिसंबर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के नेतृत्व में 17 दिसंबर को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मनाए जा रहे छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के तहत आज जनसंपर्क विभाग द्वारा नगर पंचायत गौरेला के वार्ड क्रमांक 4 में रेस्ट हाउस के पास आयोजित छायात्रित विकास प्रदर्शनी में लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। विधायक डॉ. केके ध्रुव एवं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते सहित बड़ी संख्या में नागरिकों और साप्ताहिक हाट बाजार आए ग्रामिणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी स्थल पर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त पुस्तिका, पांप्लेट एवं ब्रोशर वितरित किए गए।
         जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, सुराजी गांव योजना, कोदो कुटकी एवं रागी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजो की खरीदी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा के तहत कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़-निर्यात में पौने तीन गुना की वृध्दि, कृष्ण कुंज योजना के तहत उपयोगी वृक्षों का रोपण एवम अमूल्य विरासत का संरक्षण तथा बिजली बिल हाफ योजना की जानकारी प्रदर्शित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *