छत्तीसगढ़

सीएचओ और फार्मासिस्ट का हुआ प्रशिक्षण

सीखे पोर्टल अपडेट रखने का तरीका

रायपुर 17 दिसम्बर 2022, जिले के नवनियुक्त सीएचओ और फार्मासिस्ट का एक दिवसीय “एफपीएलएमआईएस” फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इनफार्मेशन पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य जिले की परिवार कल्याण से सम्बंधित स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्टिंग को बेहतर बनाना था।

प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया: “प्रशिक्षण के माध्यम से नवनियुक्त सीएचओ और फार्मासिस्ट को परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के साथ उसका डाटा अपडेट रखने के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में पोर्टल अपडेट के साथ ऐप और एसएमएस  के जरिए किस प्रकार अपने स्टॉक की एंट्री को सही करने की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही वितरित की गई फैमिली प्लानिंग की सामग्री जैसे निरोध, गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन की जानकारी साथ ही भविष्य में जरूरत पड़ने वाले संसाधनों का समय रहते राज्य जिले से मांग कैसे की जाएगी के बारे में जानकारी दी गयी।“

इस प्रशिक्षण में रायपुर और बिरगांव अर्बन के फार्मासिस्ट और समस्त ब्लॉक के नवनियुक्त सीएचओ भी मौजूद रहे प्रशिक्षण को राज्य सलाहकार कमल एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। विशेष रूप से डाटा एंट्री के सत्र को जिला डाटा मैनेजर निशा मणि साहू द्वारा लिया गया और फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इनफार्मेशन में जरूरी चीजों के बारे में आरएमएनसीएचए की जिला सलाहकार डॉ. निकिता पवार ने जानकारी दी।

प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मिथिलेश चौधरी के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *