बेलर यंत्र का उपयोग से संधारित की जा रही है पैरा
जगदलपुर, नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री ने राज्य के किसानों से गौठानों में पशुधन के लिए चारे की व्यवस्था हेतु पैरादान करने की अपील की है। पैरादान से गौठानों में पशुओं के लिए पर्याप्त सुखे चारे का प्रबंध हो सकेगा। बस्तर जिले में धान की कटाई शुरू हो चुकी है। कटाई के बाद किसान खेतों में पड़े पराली को जला देते हैं। जिससे वायु प्रदूषण और खेत की उर्वरता में कमी आती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने किसानों से पराली को नहीं जलाने और पैरा गांव के गौठानों में मवेशियों के लिए दान करने की अपील की है।
वर्तमान में जगदलपुर विकासखण्ड के ग्राम धनपुंजी एवं बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम भेजरीपदर के कृषक कृषि विभाग के सहयोग से हार्वेस्टर से कटाई उपरांत बेलर मशीन के द्वारा पैरादान कर रहे हैं। पराली के बेहतर प्रबंधन हेतु जिले में बेलर मशीन नामक कृषि यंत्र उपलब्ध है, जो पराली को खेत में इकट्ठा कर के छोटे-छोटे बंडल बना देता है। जिससे आसानी से गौठानो में भण्डारण किया जा सकता है। जिले के कृषि यंत्री कार्यालय में 04 बेलर मशीन शासन द्वारा उपलब्ध करावाया गया है। जिसे कार्यालय कृषि अभियांत्रिकी से संपर्क कर किराये पर लेकर कृषक स्वयं के लिए भी प्रयोग कर सकते है।
