छत्तीसगढ़

रजत जयंती वर्ष राज्य स्थापना के 25 वर्ष पर जिला स्तरीय पुस्तक मेला आयोजित

मुंगेली, 13 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में उच्च शिक्षा विभाग रायपुर एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार तथा जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय के निर्देशानुसार डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शोभित वाजपेई ने नई पीढ़ी को विभिन्न विषयों पर पुस्तकों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया, वहीं एसएनजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.रजत दवे ने पुस्तकों को मनुष्य का सच्चा मित्र बताते हुए खाली समय में नियमित अध्ययन प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी एन.के. पुरले तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ प्राध्यापक एस.के. तिवारी ने किया। कार्यक्रम में निकिता पब्लिकेशन रायपुर, नवबोध पब्लिकेशन रायपुर, भारत बुक डिपो मुंगेली, साइंस कॉलेज एवं एसएनजी कॉलेज की लाइब्रेरियों द्वारा पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, ग्रंथपाल एस.एल. मौर्य, रंजीत कुमार, एस.के. तिवारी एवं डॉ. सोनालिका अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *