कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
जगदलपुर, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने लालबाग मैदान में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल संचालन हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रतियोगिता में 1459 ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकासखण्ड स्तरीय विजेता प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर ने सभी विकासखण्ड से आने वाले प्रतिभागियों के परिवहन, पेयजल, भोजन तथा खेलकूद में उपयोग की जाने वाली सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को आपातकालीन सेवा के लिए एंबुलेंस और आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री दिनेश नाग, एसडीएम जगदलपुर श्री नन्दकुमार चौबे, सहायक संचालन खेल एवं युवा कल्याण श्री राजेन्द्र डेकाटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पहली बार पारंपरिक खेलों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी आयु वर्ग के महिला और पुरूष बड़ी संख्या मंे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर और नगरीय क्षत्रों मंे वार्ड स्तर पर खेलों की शुरुआत हुई प्रतियोगिता में सभी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। छत्तीसगढिया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें गिल्ली-डंडा, लंगड़ी दौड़, पिट्ठूल, संखली, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौंरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और बिल्लस शामिल हैं। यह प्रतियोगिता 3 वर्गों में आयोजित की जा रही है। पहला वर्ग 18 साल तक की आयु, दूसरा 18 से 40 साल तक की आयु और तीसरा वर्ग 40 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए है।
