छत्तीसगढ़

कलेक्टर डाॅ. सिंह ने राजीव गांधी जलाशय के तलहटी पर बसा आदिवासी बाहुल्य ग्राम खुड़िया में लगाई चाौपाल

जनचाौपाल के आयोजन से लोगों में जबरदस्त उत्साह

मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज जिले के विकासखण्ड लोरमी के राजीव गांधी जलाशय(खुड़िया बांध) के तलहटी पर बसा आदिवासी बाहुल्य ग्राम खुड़िया में गुलमोहर पेड़ के नीचे बैठकर चाौपाल लगाई। इस दौरान कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे। चाौपाल में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने आमलोगों की तरह ग्रामीणों के साथ बैठकर विकास और निर्माण कार्योें के साथ-साथ नागरिक केन्द्रित सेवाओं यथा वन अधिकार पट्टा, जल जीवन मिशन के कार्यों, बिजली, सड़क, राशन, पेंशन, राजस्व प्रकरण, पटवारी एवं पंचायत सचिव और चिकित्सक की उपस्थिति, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, मनरेगा की मजदूरी भुगतान, बी-वन का वाचन आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होेंने ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण तथा पात्रता रखने वाले लोगों को लाभांवित करने के लिए पटवारी, सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को पुराना पंचायत भवन में बैठने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर खुड़िया क्षेत्र के लोगों को सुगम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) मद से नए एम्बुलेंस प्रदान करने, नवीन पंचायत भवन, महिला समूहों के लिए शेड और नाकापारा में मुक्तिधाम निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती मेनका प्रधान, राजस्व एवं पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *