भेंट-मुलाकात : अर्जुनी
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कि छात्र सानिया मेमन मुख्यमंत्री से बात करते हुए नर्वस हुई, मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रोत्साहित किया… और निडर होकर बात करने के लिए कहा। सानिया ने बताया कि वह कक्षा 12 वीं की जीव विज्ञान संकाय की छात्रा है और प्रोफ़ेसर बनना चाहती है। मुख्यमंत्री के पूछने पर सानिया ने बताया कि इससे पहले वो सीजी पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी जहां 20000 हजार रुपए फीस देनी पड़ती थी, लेकिन आज वह शासन के द्वारा खोले गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रही है और बहुत ही उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर रही है और पैसे भी बच रहे हैं।