बलौदाबाजार, 7 नवम्बर 2022/जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 9 नवम्बर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक सोनाटा फाइनेन्स प्रा.लि. बलौदाबाजार द्वारा बिजनेस रिलेशनशिप ऑफिसर के 38 पद, योग्यता बारहवीं से स्नातकोत्तर पास, एचआर (ह्यूमन रिसोर्स) के 1 पद योग्यता एमबीए उत्तीर्ण, उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष, वेतन 10 हजार सात सौ से 15 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार, रायपुर, आरंग, राजिम, राजनांदगांव, कसडोल, खैरागढ़ होगा। मारूति इन बलौदाबाजार द्वारा हेल्पर के 8 पद, योग्यता पांचवी से बारहवीं पास। उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष, वेतन 5 हजार से 6 हजार रूपये तक देय होगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। एल आई सी ऑफ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा अभिकर्ता के 50 पद, योग्यता दसवीं एवं बारहवीं पास, उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 6 हजार एवं कमिशन बेस पर तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।
संबंधित खबरें
लाईवलीहुड काॅलेज में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण हेतु 7 मार्च को काउंसिलिंग कैम्प
जगदलपुर मार्च 2025/sns/ जिला परियोजना लाईहवलीहुड काॅलेज आड़ावाल जगदलपुर में 7 मार्च 2025 को निःशुल्क एवं आवासीय प्रशिक्षण हेतु काउंसिलिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। इन योजनाओं के तहत ट्रैक्टर मैकेनिक, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, असिस्टेंट मेंशन कोर्स हेतु इच्छुक अभ्यिर्थियों आधार कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति, तथा पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उक्त दिवस को प्रातः 11 बजे […]
केन्द्रीय पूल में चावल जमा कराने में छत्तीसगढ़ की रिकार्ड उपलब्धि
छत्तीसगढ़ ने एफसीआई और नॉन में जमा कराया एक लाख 55 हजार मीटरिक टन चावल मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य में धान खरीदी और उठाव के साथ तेजी जारी है कस्टम मिलिंग राज्य में अब तक 40.31 लाख मीटरिक टन से अधिक धान खरीदी किसानों को धान खरीदी के एवज में 6 हजार 751 करोड़ […]
मंत्री गुरु रूद्रकुमार से संबद्ध विभागों के लिए 987 करोड़ रूपए से अधिक का अनुदान मांगे पारित
रायपुर, मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार से संबंधित विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु 987 करोड़ 36 लाख 13 हजार रूपए की अनुदान मांगे पारित हुई। इसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए 869 करोड़ 70 लाख 79 हजार रूपए और ग्रामोद्योग विभाग के लिए […]