छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कौड़ीकसा-अरजकुण्ड-पाटन सड़क तथा पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण

  • सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने के दिए निर्देश
  • 8 करोड़ 36 लाख 83 हजार रूपए की लागत से कौड़ीकसा-अरजकुण्ड-पाटन सड़क तथा 2 करोड़ 12 लाख 20 हजार रूपए की लागत से पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा सड़क का किया जा रहा निर्माण
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन होगा सुगम
    मोहला, नवम्बर 2022। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने मोहला विकासखंड के कौड़ीकसा-अरजकुण्ड-पाटन सड़क तथा पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण जिले की अधोसंरचना को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। इसे समय पर पूरा करें। सड़क के निर्माण से नागरिकों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए शासन द्वारा 8 करोड़ 36 लाख 83 हजार रूपए की लागत से कौड़ीकसा-अरजकुण्ड-पाटन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लम्बाई 7 किलोमीटर है। इस सड़क का डब्ल्यूएमएम एवं बीटी का का कार्य शेष है। इस सड़क के निर्माण से कौड़ीकसा, नेतामटोला, अरजकुंड, पटेली, मार्री, वासड़ी, धनेगांव, बोरी, पाटन, पाटनखार, मरकाटोला एवं अन्य समीपवर्ती गांव लाभान्वित होंगे। इसी तरह 2 करोड़ 12 लाख 20 हजार रूपए की लागत से पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा सड़क निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लम्बाई 2 किलोमीटर है। इस सड़क के निर्माण से पाउरखेड़ा, माडिग़पिडिंग, धेनू, माडिग़पिडिंग भूरसा, देवरसुर, रेंगाकठेरा, विजयपुर, गंूजमहुआ एवं अन्य समीपवर्ती गांव लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसआर सिन्हा, एसडीओ श्री बी केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *