बीजापुर, अक्टूबर 2022- शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजनार्न्तगत नरवा विकास के जरिये भूजल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिले में कैम्पा मद से संचालित महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास कार्य के अर्न्तगत एपीओ वर्ष 2020-21 में नरवा उपचार हेतु परिक्षेत्र मद्देड़ मिनकापल्ली नाला जिसकी कुल लम्बाई 3.900 किलोमीटर एवं जल संग्रहण क्षेत्र का रकबा 329.00 हेक्टेयर है जिसमें 11257 कुल स्वीकृत संरचना के माध्यम से सेलुज बोल्डर चेकडेम, गेबियन स्ट्रक्चर एससीटी, सीसीटी, चेकडेम गलीप्लग डब्ल्यू एटी टीएफएम संरचना निर्माण कार्य किया गया है।
उक्त नरवा उपचार कार्य में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए 14014 मानव दिवस सृजित किया गया।
उक्त संरचनाओं के निर्माण से मृदा क्षरण में कमी आयी, पुनरोत्पादन एवं भू-जलस्तर में वृद्धि हुई। उपचारित क्षेत्र में विद्यमान बरसाती नाला जो अगस्त सितंबर माह में ही सूख जाते थे। उसमें अब जनवरी-फरवरी तक पानी उपलब्ध रहने से वन्यप्राणियों एवं आस-पास के गांवों के मवेशियों को पानी उपलब्ध हो रहा है।
नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजली, पानी सहित बुनियादि सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें -कलेक्टरकलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक
बीजापुर, अक्टूबर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डाक्टरों की संख्या मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा दवाईयों की उलब्धता सहित जिले के 28 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में बिजली, पानी शौचालय सहित बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्कूल, आंगनबाड़ी के संचालन में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों अविलंब नयी भर्ती करने को कहा, जिले में संचालित उत्कृष्ट आत्मानंद स्कूलों के रिक्त पदों की पूर्ति सहित आवश्यक निर्देश दिए। कुपोषण एवं एनीमिया को जड़ से खत्म करने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करने, पोषण पुनर्वास केन्द्रों का संचालन पौष्टिक आहार एवं पोषण बाड़ी निर्माण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिले में संचालित समस्त विकास कार्यों का विस्तृत समीक्षा की गई सड़क पुल-पुलिया, भवन एवं अद्योसंरचना का निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिए। नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत नियमित गोबर खरीदी, वर्मी खाद का उत्पादन, विक्रय एवं उठाव की अद्यतन स्थिति, लोक सेवा गारंटी के तहत प्रकरणों का निराकरण, जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न एजेंडा पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सहित जिला स्तर के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सभी अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।
आंगनबाडी केन्द्र किया गया पोषण बाडी निर्माणताजा एवं हरी सब्जियों से हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभान्वित
बीजापुर, अक्टूबर 2022- परियोजना भैरमगढ़, सेक्टर मिरतुर के आंगनबाडी केन्द्र में फूलगट्टा पटेलपारा में पिछले वर्ष 2020 जुलाई-अगस्त जिला प्रशासन के द्वारा हरित बीजापुर फलित बीजापुर के तहत परियोजना स्तर के समस्त आंगनबाडी केन्द्र में पोषण बाडी का निर्माण किया जाना है। आंगनबाडी केन्द्र फूलगट्टा पटेलपारा में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पोषणबाड़ी तैयार किया गया। केन्द्र के सामने भी साफ-सफाई भी की जा रही हैं। आंगनबाडी केन्द्र के पोषण बाडी मे बरबटी, लौंकी एवं मौसमी, स्थानीय सब्जियां उत्पादित किया जा रहा है। जो केन्द्र में पूरक पोषण आहार और केन्द्र उगाई गई हरी पालक भाजी के सब्जी भी बनाकर गरम भोजन के साथ दी जा रही है। साथ इन पोषण बाडी से उत्पादित अन्य सब्जी एवं भाजी उपयोग किया जाता है। जिससे बच्चों को आवश्यक प्रोटीन मिलता है। साथ ही पोषण बाडी में फलदार पौधो का भी रोपण किया गया है। कार्यकर्ता एवं सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती बुटकी मौर्य द्वारा भी आंगनबाडी स्तर में पोषण बाड़ी तैयार करने पोषण बाड़ी का हमेशा देखरेख भी किया जाता है। साथ ही केन्द्र में दर्ज हितग्राहियों को पोषण बाड़ी की महत्ता एवं पोषण बाडी निर्माण के पश्चात उसकी देखरेख, उसमे लगने साग-भाजी से मिलने वाले पौष्टिक गुणवत्ता के बारे मे भी बताया जाना।
आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा पूरे लगन से हितग्राहियों के पोषण आहार में प्रतिदिन सुचारू रूप से कार्य कर रही है। जिससे आंगनबाडी केन्द्र में आने बच्चे एवं हितग्राही को नियमित रूप से पोषण युक्त साग सब्जियो को खियाला जा रहा है, जिससे उन्हे शारीरिक विकास एवं सही पोषण प्राप्त हो। और कार्यकर्ता सहायिका द्वारा हितग्राही को भी पोषण बाड़ी तैयार की सलाह भी दी जा रही है।