छत्तीसगढ़

*महिला एवं बाल विकास विभाग के काम-काज की कलेक्टर ने की समीक्षा*

*कुपोषण मुक्त जिला बनाने की दिशा में बेहतर कार्य करने दिए निर्देश*

     गौरेला पेंड्रा मरवाही, अक्टूबर 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग के काम-काज की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होने सुपोषण अभियान के तहत बच्चों एवं गर्भवती-शिशुवती महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कुपोषण मुक्त जिला बनाने के दिशा में बेहतर कार्य करने अधिकारियों-कर्मचरियों को निर्देश दिए। उन्होने आंगनबाड़ी केंद्रोें में कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की उपस्थिति, वजन त्यौहार (कुपोषण का स्तर), मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गर्भवती माताओं की काउंसिलिंग, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, दिशा दर्शन भ्रमण तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की विकासखंड वार समीक्षा की। उन्होने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों मंे बिजली, पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई की समीक्षा के दौरान पेयजल के लिए जलजीवन मिशन के तहत पंचायतों के माध्यम से नलजल कनेक्शन सुनिश्चित करने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
     कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराने, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य केद्रों में सुरक्षित प्रसव कराने, बच्चों को दी जा रही प्रारंभिक शिक्षा के स्तर में सुधार लाने, आंगनबाड़ी परिसरों मंें पोषण वाटिका विकासित करनेे आदि के निर्देश दिए। बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार सहित सभी एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *