छत्तीसगढ़

नाव से पहुंचा राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दल टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम धमेरी, लगाई स्वास्थ्य शिविर, ग्राम का किया भ्रमण

सर्पदंश से पीड़ित श्रीमती भानमति बैगा के परिजनोें से की मुलाकात

मुंगेली, सितम्बर 2022// अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के भीतर ग्राम धमेरी में निवासरत बैगा जनजाति के श्रीमती भानबाई के सर्पदंश के मामले को जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है। सर्पदंश की सूचना मिलते ही जिले के अधिकारियों द्वारा बिलासपुर जिले के ग्राम गनियारी में चैरिटेबल द्वारा संचालित अस्पताल पहुंचकर ईलाज हेतु भर्ती श्रीमती भानमति बैगा से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। वहीं कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की टीम आज लोरमी विकासखंड के राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) को नाव से पार कर अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम घमेरी पहुंचे। जिसके पश्चात् स्वास्थ्य अमला के टीम द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाॅच और उपचार किया गया। तत्पश्चात सर्पदंश से पीड़ित श्रीमती भानमति बैगा के परिजनोें से मुलाकात की। इस दौरान लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर, लोरमी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दाऊ भी मौजूद थे।
एसडीएम श्रीमती पटेल ने ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि अचानकमार टाईगर रिर्जव क्षेत्र के ग्रामों में बरसात के पहले एक मुश्त चार माह के लिए राशन सामग्री का भण्डारण कराया गया है। इसके साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य केंद्रों और मितानिनों को आवश्यक दवाई उपलब्ध कराई गई है। जिला प्रशासन द्वारा अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा भी दी गई है। उन्होने बताया कि अचानकमार टाईगर रिर्जव क्षेत्र के ग्राम बोकराकछार, बहाऊड, जलदा, बाकल, साम्भरधसान और कूबा को विस्थापित किया गया है। इसके अलावा अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के शेष ग्रामों को भी विस्थापित करने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा अचानकमार क्षेत्र के ग्रामीणों को दी जा रही सुविधाओं को लगातार मानिटरिंग भी किया जा रहा है।
चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हे प्रत्येक माह राशन, पेंशन सहित शासन की अन्य आवश्यक सुविधा प्राप्त हो रहा है। इस दौरान उन्होंने तालाब पारा शांतिपुर में हैण्ड पंप, खुडिया धान खरीदी की दूरी को देखते हुए धान खरीदी केंद्र, खुडिया-बिजराकछार में एम्बुलेंस और दाई प्रोत्साहन योजना के समन्वित क्रियान्वयन की आवश्यकता बताई। जिस पर लोरमी एसडीएम ने जाॅच उपरांत आवश्यक पहल करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *