जगदलपुर, अगस्त 2022/शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जगदलपुर में शुक्रवार 12 अगस्त को विभाजन विभिषिका यादगार दिवस के अन्तर्गत आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सेवानिवृत संयुक्त संचालक श्री केएल बघेल एवं श्री आरपी नेताम, उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर तथा संस्था के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार कुर्रे, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी एवं प्रशिक्षण अधिकारी गण, श्री गोविंद दास रसेनिया, श्री सेवक लाल बाघ, श्री अजय कुमार जागड़े, श्री नरेन्द्र कुमार कश्यप, श्री धनकिशोर देशलहरा, श्री साखीलाल साहू, श्री ईश्वर बघेल, श्रीमती गीता सरैवया, श्रीमती रूचि गुप्ता, श्री अजय कुमार नाग, श्री तारक चक्रवती, श्री मोहन बघेल, श्रीमती दुलारी परमार एवं प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित थे।
