छत्तीसगढ़

प्राचीन मूर्तियां व कलाकृति जिला संग्रहालय में होंगी संरक्षित कलेक्टर व एसपी ने किया जिला संग्रहालय का निरीक्षण

अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने गुरुवार को सरगंवा स्थित जिला संग्रहालय का निरीक्षण किया। उन्होंने संग्रहालय के सभी कक्षों का भ्रमण कर वहाँ संरक्षित किये गए प्राचीन एवं पुरातात्विक धरोहरों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने जिले के विभिन्न्न पुरातात्विक स्थलों पर असंरक्षित  पड़े हुए प्राचीन मूर्तियों एवं कलाकृतियों को वहां से लाकर जिला संग्रहालय में संरक्षित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संग्रहालय के निर्माण व रख-रखाव के संबंध में पूछ-ताछ की। उन्होंने संग्रहालय परिसर की साफ-सफाई के साथ ही बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। जिला संग्रहालय में वर्तमान में कई प्राचीन मूर्तियां और सरगुजिहा संस्कृति को संजो कर रखा गया है।
इसके पश्चात जिला संग्रहालय के पास स्थित नव निर्मित गढ़ कलेवा का भी निरीक्षण किया। गढ़कलेवा के पास पड़े रिक्त जमीन में शेड निर्माण के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, डीएफओ श्री पंकज कमल, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, एसडीएम श्री प्रदीप साहू ,तहसीलदार श्री भूषण मण्डावी, जनपद सीईओ श्री एसएन तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *