ब्लैक स्पॉट का करें शीघ्र चयन, इंडस्ट्री संबंधित सड़क दुर्घनाओं में कमी लाने के दिए निर्देश
बलौदाबाजार, जुलाई 2022/कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज जिलें के कानून व्यवस्था को लेकर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा की। जिलें में कानून व्यवस्था के छवि को लेकर कलेक्टर रजत बंसल ने गहरी नाराजगी जतायी। उन्होने सख्त निर्देश देते हुए अशांति फैलाने वालों लोगों की जमीन स्तर पर लिस्टिंग करने के निर्देश दिए है। उसके लिए उन्होंने राजस्व एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को 3 डिविजन में बांटकर कार्य करने कहा है। श्री बंसल ने कहा राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की रीढ़ है। आप सभी आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। इसके साथ ही जिलें में बडे़ उद्योग स्थापित होने के चलते बड़े बड़े वाहनो से सड़क दुर्घटनाओं में वृध्दि हुई है। जिससे लोगों की जान गई है। हम सब का नैतिक दायित्व है कि इन दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इसके लिए आप सभी त्वरित रूप से जिलें में जितने भी ब्लैक स्पॉट है,उनका चिन्हांकन शीघ्र करें। इस कार्य में लोक निर्माण विभाग एवं आरटीओ भी मदद करेगी। टीम शीघ्र ही इन स्थानों का चिन्हांकन कर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत मुझे प्रस्तुत करें। साथ ही जिलें में अवैध शराब एवं ओवर रेट में शराब बिक्री संबंधित शिकायतें लगातार मिल रही है। इस पर पूरी तरह नियंत्रण होना चाहिए। इसके लिए उन्होनें आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगायी है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी कानून संबंधित समन्वय बैठक प्रति सप्ताह करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में क्षेत्र के एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं आबकारी विभाग के अधिकारीयों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आपसी समन्वय से कार्य करने निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, समस्त एसडीएम, एसडीओपी, टीआई, तहसीलदार उपस्थित थे।