छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लगरा का आकस्मिक निरीक्षण

खाद-बीज उपलब्धता की ली जानकारी, समिति में संधारित पंजी व खाद गोदाम का किया अवलोकन

मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लगरा पहुंचकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां खाद व बीज की उपलब्धता की जानकारी ली और समिति में संधारित पंजी व खाद गोदाम का अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री डी. एस. राजपूत भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे। कलेक्टर ने वहां उपस्थित पंजीकृत किसानों से चर्चा की। इस दौरान ग्राम लगरा के किसान श्री सोहन ने कलेक्टर को बताया कि वे लगभग ढाई एकड़ जमीन पर खेती-किसानी करते हैं। उन्हें आज ग्राम के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति से 10 बोरी खाद प्राप्त हुआ है। उन्हें समिति से खाद लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। इस दौरान वहां उपस्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अन्य पंजीकृत किसानों ने डीएपी एवं पोटाश खाद उपलब्ध कराने की मांग की। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज की समस्या नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर श्री देव ने किसानों से चर्चा कर उन्हें धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्रबंधक ने बताया कि समिति में भंडारित कुल 09 हजार 40 बैग यूरिया और सुपर फाॅस्फेट में से 07 हजार 260 बैग का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि समिति में कुल 833 कृषक पंजीकृत हैं। वहीं अब तक 346 कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया है, जिसकी कुल राशि लगभग 02 करोड़ 22 लाख रूपए है। इस अवसर पर लोरमी एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *