गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियों का किया अवलोकन
मुंगेली , जुलाई 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लगरा और मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर पहुंचे। उन्होंने वहां सुराजी गांव योजना के तहत निर्मित गौठानों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री डी. एस. राजपूत भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे। कलेक्टर ने ग्राम लगरा के गौठान में बकरी पालन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन का अवलोकन किया और शीघ्र मुर्गीपालन की गतिविधि शुरू कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा गौठान में नियमित गोबर खरीदी नहीं होने की जानकारी पर नाराजगी जताई और जिले के सभी सक्रिय गौठानों में सुचारू रूप से गोबर खरीदी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बलपुर के गौठान में मिनी राईस मिल, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया और समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा दोना-पत्तल और चना-मुर्रा मशीन की मांग किए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने राज्य शासन द्वारा गौठान को आजीविकामूलक केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं को आजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त होने की बात कही और लगन से कार्य कर स्वावलंबी बनने प्रेरित किया। वहीं कलेक्टर श्री देव ने मवेशियों को गौठान में भेजने के लिए प्रेरित करते हुए किसानों से कहा कि राज्य शासन द्वारा पारंपरिक कृषि विधियों को पुनर्जीवित करने और आवारा पशुओं द्वारा खुली चराई से खरीफ फसलों को बचाने के लिए रोका-छेका अभियान की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।