छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा

पात्रता अनुसार तत्काल मुआवजा राशि देने के निर्देश
सुपरवाइजर व दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निलंबित, सीडीपीओ को नोटिस व वेतन रोकने के निर्देश

अम्बिकापुर ,जुलाई 2022/
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बुधवार को जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल सहित अन्य अधिकारियों को साथ लेकर मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र कंडराजा व बरडांड का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने हाथियों द्वारा बरडांड में क्षतिग्रस्त किये तीन घरों का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों के सदस्यों को शासन के नियमानुसार मुआवजा राशि दिलाने तथा आश्रय स्थल सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने के आश्वासन दिये। ग्रामीणों के द्वारा मुआवजा राशि लंबित होने की जानकारी देने पर इस वन विभाग के रेंज को फटकार लगाते हुए दो दिन में पात्रतानुसार मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण जे दौरान ग्रामीणों ने बताया की कंडराजा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलू चौधरी आये दिन अनुपस्थित रहती है और आंगनबाड़ी भी नहीं खुलता है। इसी प्रकार बरडांड आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। इस पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलू चौधरी, देवकी चौधरी सुपरवाइजर पूजा तिवारी को निलंबित करने तथा सीडीपीओ प्रभा नामदेव को कारण बताओ सूचना के साथ आगामी आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बरडांड व कंडराजा दोनों गांव को पैदल ही भ्रमण कर प्रभावित घरों को देखा। उन्होंने बरडांड के बंद आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तुड़वा कर हाथी प्रभावितों के लिए आश्रय स्थल के रूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बरडांड में बने सेफ हॉउस के छत में शेड पूरा नहीं लगने तथा अन्य अव्यवस्थाओं के कारण जनपद सीईओ को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि 5 दिन यही रहकर पूरा शेड लगवाने और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों से पढाई के बारे में पूछ-ताछ की। उन्होंने बच्चों को पहाड़ा व अंग्रेजी वर्णमाला भी पूछे बच्चों के जवाब देने पर टॉफी व बिस्किट दिए।

शिक्षक बन टीचरों की ली क्लास- कलेक्टर ने कंडराजा से वापसी के दौरान नर्मदापुर स्थित स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों के साथ ही शिक्षकों का परिचय लिया। इस दौरान प्रभारी प्रधान पाठक संतोष कुमार तिर्की व गणित शिक्षक प्रियंका सोनी मौजूद थीं। कलेक्टर ने ब्लैक बोर्ड पर एक सवाल लिख कर हल करने को कहा जिसे शिक्षकों ने हल नहीं कर पाया। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक जानकारी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। स्कूल के निर्माण कार्य अधूरा रहने व साफ-सफाई की कमी पर भी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने छात्रा रुपाली सिंह के द्वारा इंग्लिश में अपना परिचय देने व पोयम सुनाने पर खुश होकर उनकी तारीफ की और उसके साथ फ़ोटो भी खिंचाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *