छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ने किया पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रन योजना का शुभारंभ

मुंगेली , मई 2022// कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आज ‘‘पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रन’’ योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ होने वाले बच्चों के समस्त संरक्षण एवं देखरेख व उक्त बच्चों के कल्याण हेतु हेल्थ कार्ड, पासबुक, स्नेह पत्र और पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रन प्रमाण पत्र प्रदान कर लाभांवित किया। इस अवसर पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजुबाला शुक्ला सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। पीएम केयर्स फाॅर चिल्ड्रन योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात् विधायक श्री मोहले ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य उक्त बच्चों के कल्याण हेतु स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण तथा आत्मनिर्भरता हेतु 23 वर्ष की आयु होने पर राशि 10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। योजना के पात्र बच्चों को पीएम जय हेल्थ कार्ड, सीपीएस के तहत प्रवर्तकता कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य व पालन पोषण देखरेख हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 04 हजार रूपए प्रतिमाह सहायता राशि दी जाएगी। इस अवसर पर विधायक श्री मोहले, कलेक्टर डाॅ. सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने योजना के तहत जिले के पात्र 05 लाभार्थियों को क्रमशः 09 लाख 29 हजार 370, 07 लाख 46 हजार तीस, 06 लाख 93 हजार 330, 05 लाख 56 हजार 550 और 10 लाख रूपए की वित्तीय सहायता की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *