बिलासपुर, 11 अगस्त 2025/sns/- खरीफ सीजन के लिए बिलासपुर जिले में किसानों को सहायता देने जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि विभाग गंभीरता पूर्वक काम कर रहा है। जिले में अब तक 500 मिली लीटर की 5328 बोतल नैनो डीएपी और 12384 बोतल नैनों यूरिया की सहकारी समितियों में भण्डारण में से 10,626 बोतलें सफलतापूर्वक वितरित की जा चुकी हैं। वर्तमान में शेष 7106 बोतलें सहकारी समितियों में किसानों की सुविधा के लिए उपलब्ध रखी गई हैं। नैनो डीएपी केवल विकल्प नहीं, बल्कि विज्ञान एवं नवाचार पर आधारित समाधान है। एक 500 मिली लीटर की नैनो डीएपी बोतल में 45 किलोग्राम परम्परागत डीएपी के बराबर पोषक तत्व होते हैं। इसका प्रयोग मिट्टी को नुकसान पहुंचाये बिना फसल को पूर्ण पोषण प्रदान करता है, जिससे किसानों को न केवल अच्छी उपज मिलती है, बल्कि उनकी लागत में भी कमी आई है। सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इस योजना को सफल बनाने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। पोस्टर, बैनर, गांवों में बैठकें और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के माध्यम से किसानों को नैनो डीएपी के प्रयोग, लाभ और सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। सभी प्राथमिक सहकारी समितियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे किसानों को बिना किसी रूकावट के उपलब्ध कराएं और स्टॉक की नियमित जानकारी अपडेट करें। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार किसानों में नैनो डीएपी को लेकर कहीं अधिक भरोसा देखने को मिल रहा है। इसका मुख्य कारण प्रशासन की तैयारी, समय पर भण्डारण और निरंतर जागरूकता अभियान। यह सुनिश्चित किया गया है कि किसानों को एक भी दिन के लिए उर्वरक की कमी का सामना करना न पड़े।