मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग की लगातार बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में उन्होंने आज जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने आमजनों को संवेदनशीलता के साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर वे स्वयं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन, दवाई की उपलब्धता, पेयजल, बैठक व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में सभी स्टॉक पंजी को व्यवस्थित रखने और क्षेत्र के गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित माॅनिटरिंग करें। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप स्वास्थ्य केंद्रों में जो भी कमियां हो उसे आगामी 15 दिवस में दूर करने के निर्देश दिए। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह, डीपीएम उत्कर्ष तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
